--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

सरकार ने बढ़ाया दबाव तो बैक फुट पर आए शिक्षक

कैमूर: समान काम के लिए समान वेतन की मांग को ले माध्यमिक शिक्षकों द्वारा बीते एक पखवारे से इंटरमीडिएट व मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बहिष्कार किया जा रहा है। शिक्षक अपनी मांगों को ले चट्टानी एकता का दावा कर रहे थे। परंतु परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन को ले सरकार ने दबाव बनाया तो अब शिक्षक बैकफुट पर नजर आ रहे हैं।
इसी क्रम में शुक्रवार को जिला प्रशासन ने मूल्यांकन कार्य करने को ले जिले के सभी प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की। बैठक में सरकार के संदेश को शिक्षकों तक स्पष्ट पहुंचा दिया गया, या तो मूल्यांकन कार्य हेतु योगदान दे या फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहे। इन सब कवायद का असर भी दिखा, शुक्रवार 44 शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य के लिए योगदान किया, शनिवार को बड़ी संख्या में योगदान की उम्मीद है। यद्यपि शिक्षकों का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। यद्यपि धरना पर बैठे शिक्षक भी दोपहर बाद बैठक में भाग लेते नजर आए।
प्रभारी जिलाधिकारी दिलीप कुमार की अध्यक्षता में जिले के सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के अलावा सीबीएसई के संचालित निजी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई। बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि छात्रों का भविष्य को ध्यान में रखते हुए आप सभी लोग अपनी मांगों को संवैधानिक तरीके रखे। मूल्यांकन बहिष्कार करने से समय पर परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने के चलते बहुतेरे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने वाले प्रतिभागियों को समय पर अंक पत्र नहीं मिलने से परेशानी होगी। जिलाधिकारी ने सभी प्रधानाध्यापकों से अपील करते हुए कहा कि उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिए विरमित किए गए सभी शिक्षकों को योगदान देने के लिए कहे। वहीं जिले में संचालित हो रहे सीबीएसई विद्यालयों के संचालकों से विषयवार शिक्षकों की सूची आठ अप्रैल तक उपलब्ध कराए जाने को ले भी चर्चा हुई।
इस संबंध में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राम राज प्रसाद ने बताया कि जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में 37 परीक्षकों ने योगदान दिया है। जबकि अटल बिहारी ¨सह उच्च विद्यालय में सात शिक्षकों ने योगदान दिया है। एसवीपी कॉलेज के मूल्यांकन केंद्र पर पांच सौ उत्तर पुस्तिकाओं के जांचे जानी की बात बताई। जबकि अटल बिहारी ¨सह उच्च विद्यालय मूल्यांकन केंद्र पर शिक्षकों के योगदान के बाद भी मूल्यांकन का कार्य शुरू नहीं हो सका। बैठक में ओएसडी रवींद्र कुमार, डीईओ के अलावा सभी उच्च व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शामिल थे।
रवींद्र वाजपेयी
भभुआ कार्यालय

संपादन- ब्रजेश कुमार

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();