मेरे सम्मानित टेट - एसटेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक साथियों
नमस्कार। Tsunss इस आंदोलन में जब तक सभी संघ एक मंच पर नही आ जाते तब तक भाग नही लेगा क्योंकि किसी एक संघ के आंदोलन करने की पहल करके सभी ने बारी बारी से देख ली है। पहले पप्पू जी का चार घण्टे वाला फिर पूरन जी का अनिश्चित कालीन धरना और फिर tsunss का अनशन एवम मूल्यांकन बहिष्कार।
इसलिए किसी एक संघ के आंदोलन में भाग लेकर अपना वेतन कटवाने और विभागीय कार्रवाई झेलने से दूर रहें जब तक कि tsunss के प्रदेश नेतृत्व से ये घोषणा नही हो जाती की हम लोग अब हड़ताल पर जाने को तैयार हैं और सभी टेट - एसटेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक जिले में अपने अपने विद्यालय में अपना योगदान और सेवा प्रदान करते रहेंगे।
याद रखें जब तक सभी संघ एक साथ हड़ताल नही करेंगे तो आम शिक्षक बेचारे मुफ्त में परेशान होते रहेंगे और वेतन कटवाने के साथ साथ विभागीय करवाई का भी शिकार बनते रहेंगे।
इसीलिए Tsunss ने अपनी मंशा साफ कर दी है कि या तो पूरी तरह से एक जुट होकर सभी संघ हड़ताल में चलें नही तो हम टेट-एसटेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ इस हड़ताल में भाग नही लेंगे। क्योंकि हमें शिक्षकों की हित की चिंता है अपने संघ को चमकाने की नही। शिक्षक परेशान हों और उन्हें खाली हांथ ही रह जाना पड़े हम ऐसा हड़ताल नही चाहते।Tsunss ही एकमात्र संघ है जो अपने टेट और एसटेट उत्तीर्ण होकर नियोजित हुये शिक्षकों का एकमात्र घर है और हमारे घर के किसी भी सदस्य को बेवजह तकलीफों का सामना करना पड़े Tsunss हमेशा इसका विरोध करता है।
धन्यवाद:-
समीर सारस्वत
नमस्कार। Tsunss इस आंदोलन में जब तक सभी संघ एक मंच पर नही आ जाते तब तक भाग नही लेगा क्योंकि किसी एक संघ के आंदोलन करने की पहल करके सभी ने बारी बारी से देख ली है। पहले पप्पू जी का चार घण्टे वाला फिर पूरन जी का अनिश्चित कालीन धरना और फिर tsunss का अनशन एवम मूल्यांकन बहिष्कार।
इसलिए किसी एक संघ के आंदोलन में भाग लेकर अपना वेतन कटवाने और विभागीय कार्रवाई झेलने से दूर रहें जब तक कि tsunss के प्रदेश नेतृत्व से ये घोषणा नही हो जाती की हम लोग अब हड़ताल पर जाने को तैयार हैं और सभी टेट - एसटेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक जिले में अपने अपने विद्यालय में अपना योगदान और सेवा प्रदान करते रहेंगे।
याद रखें जब तक सभी संघ एक साथ हड़ताल नही करेंगे तो आम शिक्षक बेचारे मुफ्त में परेशान होते रहेंगे और वेतन कटवाने के साथ साथ विभागीय करवाई का भी शिकार बनते रहेंगे।
इसीलिए Tsunss ने अपनी मंशा साफ कर दी है कि या तो पूरी तरह से एक जुट होकर सभी संघ हड़ताल में चलें नही तो हम टेट-एसटेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ इस हड़ताल में भाग नही लेंगे। क्योंकि हमें शिक्षकों की हित की चिंता है अपने संघ को चमकाने की नही। शिक्षक परेशान हों और उन्हें खाली हांथ ही रह जाना पड़े हम ऐसा हड़ताल नही चाहते।Tsunss ही एकमात्र संघ है जो अपने टेट और एसटेट उत्तीर्ण होकर नियोजित हुये शिक्षकों का एकमात्र घर है और हमारे घर के किसी भी सदस्य को बेवजह तकलीफों का सामना करना पड़े Tsunss हमेशा इसका विरोध करता है।
धन्यवाद:-
समीर सारस्वत