Random-Post

आरोप-प्रत्यारोप को लेकर हड़ताली नियोजित शिक्षकों में दो फाड़

परबत्ता :  प्रखंड में नियोजित शिक्षकों के विभिन्न संघों के बीच की प्रतिद्वंददिता सड़कों पर आ गयी है. आरोपों व प्रत्यारोपों के साथ साथ दावों एवं प्रतिदावों का दौर जारी है. एक संघ आंदोलन का आह्वान करता है तो दूसरा इसे विफल करने में लग जाता है. अब इस लड़ाई में सोशल मीडिया को हथियार के रूप में उपयोग किया जाने लगा है.


19 से एक गुट गया हड़ताल पर : प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों का एक गुट सोमवार से हड़ताल पर चला गया है. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू प्रसाद यादव, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शिवांगी सिंह, सचिव बेबी देवी, प्रखंड उपाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार, धीरेन्द्र कुमार, अनिल कुमार दास, नवीन कुमार यादव ने सोमवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर कार्यालय को लिखित रुप से इस की सूचना दी कि समान काम के लिये समान वेतन तथा अन्य मांगों के समर्थन में वे लोग 19 अप्रैल से हड़ताल पर हैं.
 
दूसरे गुट की गतिविधि हुई तेज :

सोमवार से एक गुट के हड़ताल पर जाने के साथ ही इसको विफल करने को लेकर दूसरे गुट की गतिविधियां तेज हो गयी. इस कड़ी में बुधवार को नयागांव संकुल के अंतर्गत विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को आवेदन देकर सूचित किया है कि जब तक परबत्ता प्रखंडाधीन दोनों नियोजित शिक्षक संघों का समन्वय नहीं हो जाता है तब तक वे सभी शिक्षक हड़ताल तथा तालाबंदी का बहिष्कार करते हैं. नियोजित शिक्षक सुबोध कुमार, सविता कुमारी, संतोष कुमार सिंह, ललन मंडल आिद शामिल थे.

Recent Articles