; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

मांग समान काम के लिए समान वेतन को लेकर हड़ताल जारी, स्कूलों में पढ़ाई ठप

रजौली :  प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार की अध्यक्षता में क्षेत्र के प्रारंभिक शिक्षकों की हड़ताल आठवें दिन भी जारी रही. मांग समान काम के लिए समान वेतन को लेकर शिक्षक आंदोलन पर डटे हैं.
आठवें दिन गुरुवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ रजौली इकाई के अध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों ने विद्यालयों का

भ्रमण किया. उन्होंने कहा कि हड़ताल जारी रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित है. यहां पढ़ते गरीब बच्चे हैं. इसके लिए सरकार कितनी गंभीर है यह जग जाहिर है. नेताओं के बच्चे निजी विद्यालय में पढ़ते हैं. इसलिए उन्हें शिक्षक व बच्चों के भविष्य से कोई मतलब नहीं है. उन्हें मध्याह्न भोजन, पोशाक व छात्रवृत्ति का प्रलोभन दिया जाता है. शिक्षकों के टीम में सचिव सुशील कुमार, दानी, महफूज आलम, राकेश सिंह, संजय कुमार, अरविंद कुमार, उमेश रविदास, मुकेश सिंह, राजेश कुमार, मिथिलेश कुमार आदि थे.

UPTET news