Random-Post

मांगों के समर्थन में शिक्षकों का धरना

कटिहार। समान काम के लिए समान वेतन व राज्यकर्मी का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर नियोजित शिक्षकों का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। नियोजित शिक्षकों ने बीआरसी प्रांगण के समक्ष धरना प्रदर्शन किया।
सदर प्रखंड में आयोजित धरना में मौजूद जिलाध्यक्ष मु. तमीजुद्दीन ने कहा कि समान अधिकार के लिए शिक्षक एकजुट हैं और मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने शिक्षकों से आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर साजन कुमार दास, गणेश कुमार, सदरे आलम, कामु पासवान, अबुल कलाम आजाद, मु. हसीब, दयाशंकर झा, अंकिता राज, राजीव रंजन, अशोक कुमार बैठा, मनोज रजक, अनिल कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद थे। 

Recent Articles