; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

शिक्षक नेता के हस्तक्षेप से भड़के बीडीओ

बेगूसराय। हड़ताली शिक्षकों के दावे को बीडीओ मनोज कुमार ने मंगलवार को दर्जनों प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों का निरीक्षण करने के बाद खारिज करते हुए विद्यालय व्यवस्था को सामान्य बताया।
साथ ही विद्यालय संचालन कार्यों में व्यवधान डालने वाले कतिपय शिक्षक नेताओं पर उचित कार्रवाई करने की बात बताई।
बीडीओ ने बताया कि सभी विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्रा उपस्थित पाए गए। विद्यालयों में शिक्षण कार्य एवं मध्याह्न भोजन अन्य दिनों की तरह देखा गया। निरीक्षण के दौरान फुलमलिक पंचायत के गुलाब श्याम मध्य विद्यालय में कुछ शिक्षक नेता द्वारा विद्यालय से छात्र-छात्राओं को भगाते एवं मध्याह्न भोजन बंद कराते देखा गया। उक्त स्थिति को देख बीडीओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को उपरोक्त घटना की लिखित प्रतिवेदन देने को कहा। जिससे कि उन शिक्षक नेताओं पर कार्रवाई की जा सके।

UPTET news