Advertisement

समान वेतन के लिए शिक्षकों ने तेज किया आंदोलन

शहर में मशाल जुलूस निकाल शिक्षकों को किया गोलबंद

बुधवार से शैक्षणिक कार्य ठप कर विद्यालय में करेगें तालाबंदी
 जहानाबाद,नगर : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर आंदोलन तेज किया गया है. संघ से जुड़े शिक्षकों ने मंगलवार की शाम शहर में मशाल जुलूस निकाल शिक्षकों को गोलबंद किया तथा अपनी एकता को बनाये रखने का आह्वान किया. शिक्षकों द्वारा जिले के प्रखंड मुख्यालयों में मशाल जुलूस निकाल समान काम के लिए समान वेतन मिलने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया गया. शिक्षक स्टेशन परिसर से अरवल मोड़ तक मशाल जुलूस निकाला. अरवल मोड़ पर शिक्षक नेताओं ने कहा कि अपनी हक और अधिकार के लिए शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं.
 
सरकार शिक्षकों के संवैधानिक अधिकार का हनन कर रही है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद समान वेतन नहीं दे रही है. नियोजित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर बुधवार से सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्यों को ठप कर विद्यालय में तालाबंदी करते हुए हड़ताल पर जायेगें. शिक्षक नेताओं ने कहा कि सरकार शिक्षकों को आंदोलन करने के लिए मजबूर कर रही है.
 

नियोजित शिक्षकों को अगर उनका संवैधानिक अधिकार मिल जाता तो उन्हें आंदोलन करने की नौबत नहीं आती .लेकिन बार-बार धरना-प्रदर्शन के बावजूद सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है. जिसके बाद आरपार की लड़ाई लड़ने का एलान किया गया है. मशाल जुलूस में मुंशी प्रसाद चंद्रवंशी,शंकर चौधरी ,रवि कुमार,रामप्रसाद कुमार ,अनिल कुमार सहित कई शिक्षक शामिल थे.

UPTET news

Blogger templates