Advertisement

अब शैक्षणिक कलेंडर को कड़ाई से लागू करेगा विभाग

गोपालगंज। हालांकि पिछले काफी समय से शैक्षणिक कलेंडर के आधार पर ही विद्यालयों में पठन पाठन होता आ रहा है। लेकिन अब शिक्षा विभाग शैक्षणिक कलेंडर को कड़ाई से लागू करेगा। विद्यालयों में शैक्षणिक कलेंडर के आधार पर पठन पाठन हो रहा है कि नहीं, इसको लेकर अब हर महीने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कम से कम 20 विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे।
इस दौरान बीईओ हर कक्षा में शैक्षणिक कलेंडर के अनुसार पठन-पाठन होने तथा विषय के प्रति बच्चों की समझ की जांच करेंगे। जांच के बाद ये जिला शिक्षा पदाधिकारी को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर संबंधित विद्यालयों में जरूरी कदम उठाए जाएंगे। ताकि विद्यालय में शैक्षणिक कलेंडर का अनुपालन हो सके।
सरकारी विद्यालयों में पिछले काफी समय से शैक्षणिक कलेंडर लागू है। इस कलेंडर के आधार पर ही विद्यालयों में पठन पाठन के कार्यक्रम निर्धारित होते हैं। लेकिन शैक्षणिक कलेंडर लागू होने के बाद भी विद्यालयों में उसके अनुरूप पठन पठान नहीं होने की शिकायतें मिलती रहती है। जिसे देखते हुए अब शिक्षा विभाग ने इस सत्र में शैक्षणिक कलेंडर को कड़ाई से लागू करने की कवायद शुरू कर दी है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से इस सत्र में पाठ्यक्रम पूरा करने में शैक्षणिक कलेंडर का अनुपालन कराने पर जोर दिया जा रहा है। शैक्षणिक कलेंडर का कड़ाई से अनुपालन कराने की जिम्मेदारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अब हर महीने कम से कम 20 विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान स्कूलों में शैक्षणिक कलेंडर के अनुसार पठन पाठन हो रहा है कि नहीं इसकी जांच करेंगे। इसके साथ हर कक्षा में जाकर बीईओ विषय के प्रति बच्चों की कितनी समझ है, इसको भी परखेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तय किए गए मानक के अनुरूप अपनी रिपोर्ट भेजेंगे। इसी रिपोर्ट के आधार पर संबंधित विद्यालयों में जरूरी कदम उठाया जाएगा। ताकि शैक्षणिक कलेंडर के अनुसार विद्यालय में बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जा सके।

UPTET news

Blogger templates