Advertisement

स्कूलों में तालाबंदी आज से, बच्चे होंगे प्रभावित

कटिहार। समान काम के लिए समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर शिक्षक संघों के आंदोलन के कारण शिक्षा व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ गोपगुट के पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत बुधवार से स्कूलों में तालाबंदी की जानी है। लगातार शिक्षक संघ विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

पूर्व में भी शिक्षक संघ द्वारा बच्चों के वार्षिक मूल्यांकन कार्य का विरोध किया गया है। राज्य स्तर पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 अप्रैल को स्कूलों में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन व प्रगति पत्र का वितरण कार्यक्रम सुनिश्चित है। ऐसे में शिक्षकों के आंदोलन का असर इसपर पड़ना तय है। बताते चलें कि मांगों को लेकर शिक्षकों के आंदोलन के कारण व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। ऐसे में सत्र की शुरूआत होने के साथ ही शिक्षकों के आंदोलन का असर बच्चों की शिक्षा पर होगा। पूर्व में माध्यमिक शिक्षक संघ व वित्त रहित शिक्षकों के आंदोलन के कारण मूल्यांकन कार्य प्रभावित हुआ है। देर से मूल्यांकन प्रारंभ होने के कारण परिणाम प्रकाशन में देरी होना तय है। ऐसे में लगातार विभिन्न शिक्षक संगठनों के आंदोलन के कारण बच्चों की शिक्षा पर भी असर होगा।

UPTET news

Blogger templates