Advertisement

TSS की वही मांग है जो आम tet शिक्षकों की मांग

सम्मानित शिक्षक साथियो
नमस्कार,
TSS की वही मांग है जो आम tet शिक्षकों की मांग है।सभी tet शिक्षकों की ये मांगें हो सकती है:
1)समान काम के बदले समान वेतन मान,
2)सभी अप्रशिक्षितों को ग्रेड पे

3)प्रशिक्षितों के साथ 2 साल के बाध्यता की समाप्ती।
प्रत्येक tet साथियों की यही मांग है।और इसी मांग को लेकर आज हमारा संघ मैदान में है।तो आपके अंदर हिचकिचाहट क्यों?
साथियो हमारा कोई छिपा हुआ एजेंडा भी नहीं है।छिपे हुए एजेंडा का अर्थ आप अच्छी तरह समझ रहे होंगे।मैं उसी छिपे हुए एजेंडे की बात कर रहा हूँ जिसके भुक्तभोगी कुछ दिन पहले आम शिक्षक पटना में हुए थे।साथियो हमारी और आपकी मांगों के साथ हमेशा TSS खड़ा है।
और हम प्रत्येक साथियों को यह अच्छी तरह से पता है कि हड़ताल पर जाना भी हमारा संवैधानिक अधिकार है,इसलिए डरें मत।अपनी मांगों को लेकर हमें स्वयं आगे आना होगा नहीं तो हम एक बार फिर हाथ मलते रह जायेंगे।
आपका साथी
चमन कुमार झा
जिला संयोजक
खगड़िया

UPTET news

Blogger templates