Advertisement

शिक्षकों की प्रोन्नति का रास्ता साफ

बांका। नियमित पुराने शिक्षकों की बांका में प्रोन्नति का रास्ता साफ हो गया है। मंगलवार को डीईओ शाश्वतानंद झा की अध्यक्षता में हुई प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति समिति की बैठक में कई फैसला लिया गया।
इसकी कई सूची को अनुमोदित कर प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी करने का निर्णय लिया गया। स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान में कार्यरत शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति दी जाएगी। इसकी औपबंधिक सूची को अनुमोदित कर दी गई है। इस औपबंधिक सूची में 182 शिक्षकों का नाम है। इस सूची में स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान में चार वर्ष की सेवा पूरी करने वाले स्नातकोत्तर डिग्रीधारी को इसका लाभ मिलेगा। इसी तरह मैट्रिक प्रशिक्षित में कार्यरत शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए तीन माह का समय लिया गया। इसी तरह प्रवरण वेतनमान में 949 शिक्षकों को प्रोन्नति मिलनी है। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव घनश्याम यादव ने बताया कि जिला में स्नातक वेतनमान में पूर्व में तीन वार और प्रधानाध्यापक पर एक बार प्रोन्नति दी जा चुकी है। इस पोन्नति को भी अविलंब पूरा कराने का प्रयास होगा।

UPTET news

Blogger templates