Advertisement

एआइएसएफ की राज्यस्तरीय सम्मेलन में कई प्रस्ताव हुए पास

गया। एआइएसएफ का तीन दिवसीय राज्यस्तरीय सम्मेलन मंगलवार को हादी हाशमी उच्च विद्यालय में सम्पन्न हुई। तीन दिवसीय सम्मेलन में कई प्रस्ताव पास किए गए। साथ ही राज्य परिषद के लए 75 एवं कार्यकारिणी हेतु 25 सदस्यों का चयन किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अभी राज्य परिषद के पदाधिकारियों का चयन नहीं हुआ है। बताया गया कि 1 मई को गया में ही राज्य परिषद की बैठक होगी। उसमें राज्य परिषद के लिए पदाधिकारियों का चयन होगा और आंदोलन करने के लिए आगे की रणनीति तय की जाएगी।
तीन दिनों पर शिक्षा, छात्र हित और विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए गहन चिंतन और चर्चा हुई। यहां से समान स्कूल प्रणाली लागू करने, कॉलेज व विश्वविद्यालयों में छात्र संघ का चुनाव कराने, शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन देने, कॉलेज व विश्वविद्यालयों में शिक्षक व कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरने, प्रतियोगिता परीक्षा में धांधली को समाप्त करने, टीईटी और एसटीईटी की परीक्षा में बीएड की बाध्यता को समाप्त करने एवं मदरसा के शिक्षकों को मंजूरी देने आदि प्रस्ताव पारित किया गया। 

UPTET news

Blogger templates