--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

वित्तरहित शिक्षक व माध्यमिक शिक्षकों का मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी

अररिया : वित्तरहित शिक्षकों ने शनिवार को 25वें दिन भी मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करते हुए धरना दिया. धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष प्रो नवल किशोर सहाय व प्रधान सचिव शनत कुमार शुक्ल ने किया. नेताद्वय ने बताया कि सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति को देखते हुए पूरे राज्य के सभी वित्तरहित कर्मी आहत हैं और अपना आंदोलन अनवरत जारी रखने की घोषणा की है.
धरना कार्यक्रम में शनिवार को जिले के सभी इंटर महाविद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे. प्रो बासुकीनाथ झा, प्रो डॉ पंकज देव, प्रो अरुण कुमार मंडल, प्रो गोलोक नाथ झा, प्रो शम्स जावेद, प्रो मुजफ्फर हुसैन, प्रो अलीमुद्दीन, प्रो अनिल कुमार, प्रो नंद कुमार राय,

प्रो तुफैल अहमद, प्रो तौसीफ आलम, प्रो कमरूल उद्दीन, प्रो असलम परवेज, प्रो हजारी प्रसाद सिंह, प्रो संतोष राय सहित दर्जनों शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे. इधर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा विभिन्न मांगो के समर्थन में जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में बालिका उच्च विद्यालय के सामने शिक्षा सत्याग्रह का आयोजन शनिवार को भी जारी रहा. सत्याग्रह स्थल पर शिक्षकों ने कहा कि बिहार सरकार समान काम के लिए समान वेतन की घोषणा जल्द करें. राज्य संघ के आह्वान पर मूल्यांकन कार्य में शिक्षक असहयोग कर रहे हैं. इस अवसर पर जिला सचिव असरारुल हसन, विजय कुमार निराला, अशोक पासवान, मनोज कुमार मेहता, शेखर कुमार मिश्रा, युवराज पासवान, मो आदिल सरवर, एके सिंह, राहुल कुमार सिंह सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();