--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

हम अपनी मांगों को अपनी शर्त्त पर सरकार से मनवायेंगे कोर्ट से सड़क तक : TSUNSS

टेट के साथियों,
सावधान । मैं आपको दावे के साथ कहना चाहता हूँ और सावधान भी करना चाहता हूँ,कि तथाकथित जो भी पुराने नियोजित शिक्षक संघ हैं वो सिर्फ समान काम का समान वेतन की लड़ाई का सिर्फ स्वांग और ढोंग रच रहे हैं। इनका मूल उद्वेश्य और एजेंडा है स्नातक ग्रेड में प्रमोशन।
अगर सरकार आज इनके नेता को बुला के कह दे कि आपको 2006 से 2014 तक आठ बर्ष पूरा करने वाले उच्च डिग्रीधारी को स्नातक ग्रेड में प्रमोशन दे रहें है,तो कल से इनका आंदोलन और हड़ताल बंद।ये लोग 02 बर्ष झाँकने भी कोर्ट कचहरी नहीं जाएंगे।
फिर चलेगा शिक्षक सम्मान समारोह उड़ेंगे रंग और गुलाल।
मित्रों सावधान हो जाओ। भावना में बहकर एक बार 2015 में पींठ में चुरा भोँकवा चुके है इस गिरगिट संघ से। TSUNSS(गोप गुट) के राज्य नेतृत्व इन सभी मगरमच्छ पर अपनी नजरें बनाये हुए है।सही वक्त पर सही फैसला लिया जायेगा।हमें किसी का पिछलग्गू बनकर अपनी लड़ाई नहीं लड़ना। हमारे टेट साथियों में वो माद्दा और कूबत है कि हम अपनी मांगों को अपनी शर्त्त पर सरकार से मनवायेंगे कोर्ट से सड़क तक।जय~हिन्द। जय ~TSUNSS।
🙏धन्यवाद🙏
मृत्युंजय कुमार
जिला कार्यकारी अध्यक्ष
TSUNSS जमुई।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();