--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

मूल्यांकन के विरोध में डटे हैं नियमित, नियोजित व वित्तरहित शिक्षक

मुंगेर। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर माध्यमिक शिक्षकों का लगातार आठवें दिन इंटरमीडिएट व मैट्रिक की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रहा। इस क्रम में माध्यमिक शिक्षकों ने मॉडल उच्च विद्यालय स्थित मूल्यांकन केंद्र पर शिक्षा सत्याग्रह का आयोजन किया।
इसका नेतृत्व रमेश कुमार एवं विभाषचंद्र राय ने किया। जबकि टाउन उच्च विद्यालय स्थित मूल्यांकन केंद्र पर इसका नेतृत्व जिला सचिव वकील राम एवं जर्नादन रविदास ने किया। दोनों मूल्यांकन केंद्रों पर मौजूद सीबीएसई पाठ्यक्रम के शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य में असहयोग कर माध्यमिक शिक्षक संघ का सहयोग किया। इसको लेकर संघ ने उन्हें बधाई दी। मौके पर अशोक यादव, दिनेश महतों, पवन कुमार ¨सह, चंद्रशेखर पांडेय, राजकुमार, मो. कादिर, संजय ¨सह, श्यामाकांत मिश्र, अनरुपम कुमारी, पंकज कुमारी, किरण मंडल, ज्योति विनायक सवारकर आदि मौजूद थे। इधर वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा की ओर से भी मूल्यांकन का बहिष्कार जारी रहा। इधर मोर्चा के महासचिव धीरेंद्र कुमार धीरनिधि ने कहा कि मोर्चा की जिला इकाई के द्वारा वित्त रहित कॉलेजों, इंटर कॉलेज, एवं विद्यालयों के शिक्षक आगामी 10 अप्रैल को समाहरणालय के सामने प्रदर्शन करेंगे। इससे पूर्व पूरबसराय स्थित दिलीप बाबू धर्मशाला से जुलूस का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का अर्थी जुलूस भी निकाला जाएगा। बहिष्कार कार्यक्रम में प्रो आरबी लाल, रणधीर कुमार सिन्हा, पुष्प रंजन, रतन कुमार, नवीन कुमार, प्रकाश मंडल, र¨वद्र कुमार, दशरथ यादव, रामगुलाम ¨सह, वीरेंद्र पांडेय, शकुंतला गौड़ आदि शामिल थी।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();