विजयीपुर : ड्यूटी के दौरान स्कूल से गायब रहनेवाले तीन शिक्षकों पर
शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने तीनों को निलंबित कर दिया
है. सस्पेंड शिक्षकों में से एक पर काफी गंभीर आरोप लगे हैं, जिसकी विभागीय
जांच की जा रही है.
- TSUNSS के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सिंह जी ने आज प्रदेश शिक्षामंत्री श्री अशोक चौधरी से मिलकर 'समान काम समान वेतन' सहित अन्य माँगों हेतु वार्ता की
- नियोजित शिक्षक महासंघ का तीन सूत्री मांग पत्र
- लम्बी चलेगी राजनीति : समान काम समान वेतन और राज्यकर्मी का दर्जा
- सरकार के दोहरी मानसिकता का शिकार तो TET के सभी शिक्षक
- व्हाट्सएप्प ग्रुप से.......वेतन पर ब्याज भुगतान की मांग करने की आवश्यकता
बताया जाता है कि अमवां दूबे विद्यालय के सैयद नेयाज अहमद, मिथिलेश
सिंह, प्रमोद यादव को डीपीओ के आदेश के बाद सस्पेंड किया गया है. निलंबन
की कार्रवाई जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने की है. तीनों शिक्षकों को जिला
शिक्षा पदाधिकारी ने 4 अप्रैल, 2015 को स्थानांतरित कर दिया गया था, जिसका
अनुपालन नहीं किया गया. सभी बीडीओ और सीओ के निरीक्षण के क्रम में लगातार
अनुपस्थित पाये गये थे. प्रधानाध्यापक के पद का दुरुपयोग करते हुए सैयद
नेयाज अहमद द्वारा उपस्थिति पंजी बदल दी गयी थी.
शिक्षकों द्वारा सरकारी सेवक के विपरीत आचरण किया गया. विभाग द्वारा
पूछे गये स्पष्टीकरण का जवाब तक नहीं दिया गया. निलंबन अवधि में सैयद नेयाज
अहमद एवं मिथिलेश सिंह को प्रखंड संसाधन केंद्र, हथुआ कार्यालय एवं प्रमोद
यादव को भोरे कार्यालय निर्धारित किया गया है.
- 17 फ़रवरी से वेतन नहीं मिलने के कारण आमरण अनशन tsunss के बैनर तले
- नियोजित शिक्षक हित में महासंघ ने शुरुआत कर दी है
- इस आदेश से नियोजित शिक्षक को लाभ मिलना चाहिए ।इसके लिए बिहार के अधिन क्षेत्रीय कार्यालय को ज्ञापन देना चाहिए
- केंद्रीय वेतनमान व सेवा शर्तें लागू करे राज्य सरकार
- लागू हो शिक्षा का अधिकार कानून
- शिक्षा व्यवस्था हो गई है चौपट : प्रेम कुमार