शिक्षक-अभिभावक मिलन समारोह
पटना सिटी|कैमाशिकोह स्थितजीसस एंड मेरी एकेडमी में शिक्षक अभिभावक मिलन समारोह सोमवार को हुआ। इसमें मुख्य रूप से 10वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर अभिभावकों शिक्षकों ने एक-दूसरे से विचार-विमर्श किया। ताकि बच्चे बेहतर अंक प्राप्त कर सकें।
लागू हो शिक्षा का अधिकार कानून
पटना सिटी| विवेकानंदस्टडी सेंटर नव ज्योति संघ की बैठक हुई। जिसमें प्रदेश में शिक्षा का अधिकार कानून पूरी तरह से लागू करने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि अधिकांश स्कूल कानून का पालन नहीं करते हैं। बैठक में सचिव संजय कुमार, पीएन सिंह, दीपाश्री, गुंजन सिन्हा, रंजीत सिंह, आकांक्षा, मो. आलमगीर, अनिल रश्मि आदि ने भाग लिया।
पटना सिटी|कैमाशिकोह स्थितजीसस एंड मेरी एकेडमी में शिक्षक अभिभावक मिलन समारोह सोमवार को हुआ। इसमें मुख्य रूप से 10वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर अभिभावकों शिक्षकों ने एक-दूसरे से विचार-विमर्श किया। ताकि बच्चे बेहतर अंक प्राप्त कर सकें।
- 50 वर्ष से अधिक उम्र की महिला को माह में 2 दिन का विशेष अवकाश मंजूर नहीं होगा
- 7th पे कमीशन की सिफारिशें मंजूर : Q&A में समझें कब से मिलेगी बढ़ी सैलरी? कैसे और कितना फायदा मिलेगा फायदा ?
- एक सप्ताह के अंदर नियोजित शिक्षकों के सेवाशर्त को लागू कर दिया जायेगा
- Notification : संविदा कर्मियों के लिए
- इंश्योरेंस कराइये, तब खाते में भेजी जायेगी वेतन राशि
- 15 हजार पदों पर शिक्षकों का नियोजन का नये सिरे से जारी होगा शेड्यूल
लागू हो शिक्षा का अधिकार कानून
पटना सिटी| विवेकानंदस्टडी सेंटर नव ज्योति संघ की बैठक हुई। जिसमें प्रदेश में शिक्षा का अधिकार कानून पूरी तरह से लागू करने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि अधिकांश स्कूल कानून का पालन नहीं करते हैं। बैठक में सचिव संजय कुमार, पीएन सिंह, दीपाश्री, गुंजन सिन्हा, रंजीत सिंह, आकांक्षा, मो. आलमगीर, अनिल रश्मि आदि ने भाग लिया।
- बकाया वेतन मद की राशि अगले सप्ताह डीपीओ के खाते में
- घोषणा : मंत्री जी के वाल से चोरी : १९/११/१६ की बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन और प्रगति से सम्बंध
- सेवा-शर्त के विषय में बिंदुवार विश्लेषण : प्रदेश सचिव TSUNSS
- 50 वर्ष से अधिक उम्र की महिला को माह में 2 दिन का विशेष अवकाश मंजूर नहीं होगा
- 7th पे कमीशन की सिफारिशें मंजूर : Q&A में समझें कब से मिलेगी बढ़ी सैलरी? कैसे और कितना फायदा मिलेगा फायदा ?