जहानाबाद, नगर : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट द्वारा सातवें केंद्रीय वेतनमान व शर्ते पेंशनरी लाभ अधिसूचित करने की मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया . महासंघ के जिलाध्यक्ष रामाधार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित धरना में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र-राज्य की सरकारें स्थायी स्थापना समाप्त करते जा रही है.
इन्हें सातवें वेतन का लाभ देने के लिए न तो मोदी सरकार कुछ कर रही है और न ही राज्य सरकार कुछ कर रही है. महासंघ इन कर्मियों की लड़ाई जारी रखेगा. धरना में जिला सचिव वासुदेव सिंह ने लड़ाई को आगे बढाते हुए तीन मार्च को मुख्यमंत्री के समक्ष महाधरना में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की.
वक्ताओं ने कहा कि 1996 समझौता के अनुसार राज्य कर्मियों ,शिक्षकों को केंद्रीय वेतनमान सेवाशर्तें व पेंशनरी लाभ तथा डीए हू-ब-हू लागू किया जा रहा है. लेकिन नीतीश सरकार काट-छपट एवं देर करने की नियत से सातवां वेतनमान लागू नहीं करना चाह रही है. धरना के बाद महासंघ का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा. धरना को शक्ति कुमार,विनोद कुमार,पूनम कुमारी,सुनिता भारती आदि ने संबोधित किया .
- 2018 में केंद्र सरकार में लगभग तीन लाख लोगों की होगी बहाली
- ये क्या हमें सामान वेतन दिलाएंगे पहले मासिक वेतन तो टाइम से दिला दो....
- समान काम समान वेतन , कल हाईकोर्ट में संभावना केस की सुनवाई 34 वें नंबर पर
- सरकारी स्कूलों को उम्दा बनाने पर हो मंथन : मुख्यमंत्री
- समान वेतन को लेकर दायर सभी याचिका सुनवाई 13-02-2017 को माननीय हाइकोर्ट पटना में पुनः
इन्हें सातवें वेतन का लाभ देने के लिए न तो मोदी सरकार कुछ कर रही है और न ही राज्य सरकार कुछ कर रही है. महासंघ इन कर्मियों की लड़ाई जारी रखेगा. धरना में जिला सचिव वासुदेव सिंह ने लड़ाई को आगे बढाते हुए तीन मार्च को मुख्यमंत्री के समक्ष महाधरना में अधिक से अधिक भाग लेने की अपील की.
वक्ताओं ने कहा कि 1996 समझौता के अनुसार राज्य कर्मियों ,शिक्षकों को केंद्रीय वेतनमान सेवाशर्तें व पेंशनरी लाभ तथा डीए हू-ब-हू लागू किया जा रहा है. लेकिन नीतीश सरकार काट-छपट एवं देर करने की नियत से सातवां वेतनमान लागू नहीं करना चाह रही है. धरना के बाद महासंघ का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा. धरना को शक्ति कुमार,विनोद कुमार,पूनम कुमारी,सुनिता भारती आदि ने संबोधित किया .
- समान काम , समान वेतन के लिए पटना हाईकोर्ट में सुनवाई 13 फरवरी को
- विशेषावकाश संबंधित पत्र
- 2 साल में एक सेवाशर्त तक नहीं ला पाये सिवाय शिक्षामंत्री के साथ फोटो खिंचवाने के....
- नितिश कुमार के कुकर्मो की खुल गयी पोल , सही जाँच पर नितिश सहित कई जेल ज़ायेगे
- नियोजित शिक्षक संघ को राज्य सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग का सिफारिश लागू करने हेतु प्रारूप तय
- Breaking : टीईटी अभ्यर्थि अभ्यर्थी संघ और शिक्षामंत्री के बीच हुई वार्ता विफल , करेंगे उग्र आंदोलन
- पिछले 5 सालों में जितनी भी नियुक्तियां की हैं, सभी में भयंकर गड़बड़ियां : परमेश्वर राम