Random-Post

बिहार के नियोजित शिक्षक एक हो : संकल्प ले की बिहार के प्रत्येक नियोजित शिक्षकों के बीच महासंघ का उद्देश्य पहुँचाना है

बिहार के नियोजित शिक्षक एक हो
साथियों महासंघ को इसी तरह मजबूती प्रदान करते रहिये। एवं हम सभी ये संकल्प ले की बिहार के प्रत्येक नियोजित शिक्षकों के बीच महासंघ का उद्देश्य पहुँचाना है।
महासंघ की मजबूती हम नियोजित शिक्षकों से ही है। इसलिए साथियों हमारी एकजुटता बहुत जरूरी है।
महासंघ से जुड़े सभी सक्रिय शिक्षक साथियों से अपील की जाती है कि सभी लोग अधिक से अधिक लोगो को महासंघ से जोड़े और महासंघ को इतना मजबूत बना दें कि इसकी मंजिल वही पर रुके जहाँ हम नियोजित शिक्षकों का अधिकार प्राप्त हो जाये।
हम लड़ेंगे💪हम जीतेंगे💪
साथियों आप सब देख रहे है कि 5-10 लोग ही महासंघ का विरोध कर रहे है। वैसे इन जैसे लोगो से महासंघ एवं शिक्षक एकता को कोई नुकसान नहीं होगा।
ये 5-10 ऐसे लोग है जिनकी नियुक्ति किसी संघ विशेष द्वारा शिक्षक एकता एवं महासंघ को कमजोर करने के लिए ही किया गया है।
इन महानुभावो से बस इतना ही कहना चाहता हूं जितना दम है लगा लो। शिक्षक एकता एवं महासंघ को आप जैसे शिक्षक हित के विरोध से कुछ नही बिगड़ेगा।
नियोजित शिक्षक महासंघ जिंदाबाद
शिक्षक एकता जिंदाबाद
जय शिक्षक एकता
आपका साथी
चन्दन पटेल
महासंघ सदस्य

Recent Articles