Random-Post

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2017: बहुत कुछ कहती है ये तस्वीर

पटना [जेएनएन]। बिहार इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा चल रही है और आज परीक्षा का दूसरा दिन था। पहले ही दिन प्रश्नपत्र लीक होेने की अफवाह उड़ी लेकिन परीक्षा के बाद जब जांच की गई तो पता चला कि वायरल हुआ प्रश्नपत्र परीक्षा के प्रश्नपत्र से बिल्कुल अलग था। इसके बाद बोर्ड के अध्यक्ष ने इसकी जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

पहले दिन परीक्षा संपन्न होने केे बाद बुधवार को दूसरे दिन की परीक्षा भी हुई। कई परीक्षाकेंद्रों से नकल करने वाले परीक्षार्थियों पर कार्रवाई की गई, वहीं परीक्षा की एक एेसी तस्वीर भी सामने आई है जो परीक्षा के लिए की गई व्यवस्था और नकल कराने की अथक कोशिश को बयां करती है।

इस बार बोर्ड की परीक्षा में काफी सख्ती बरती जा रही है, शिक्षा विभाग ने शांतिपूर्ण और विवादरहित परीक्षा कराने के लिए कमर कस रखी है। पिछली परीक्षाओं में हुई किरकिरी के बाद विभाग इस बार पूरी तरह सतर्क है, खुद शिक्षामंत्री ने दोषरहित परीक्षा कराने का दारोमदार अपने उपर ले रखा है। वहीं बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षा में हाइटेक तकनीक का इस्तेमाल करने की भी बात कही है।

पूरी दुनिया में वायरल हुई थी बोर्ड परीक्षा की तस्वीर

कुछ साल पहले ली गई बोर्ड की परीक्षा में नकल की तस्वीरें वायरल हुई थीं और पूरी दुनिया में बिहार की बदनामी हुई थी, उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शिक्षा व्यवस्था सुधारने की बात कही थी, हालांकि उसके बाद बी इंटर टॉपर्स घोटाले के रूप में पिछले साल घोटाले की चर्चा अब भी जारी है। इन सबके बाद इस बार की परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग हाशिए पर है।

तस्वीर छपरा के महाराजगंज के अनुमंडल मुख्यालय में चल रही परीक्षा की है जहां प्रशासन के कड़े रुख के बाद भी नकल कराने की कोशिश आज भी जारी है। यहां किसी भी केंद्र पर धारा 144 का असर नहीं दिख रहा है, हालांकि एसडीओ सहित अन्य अधिकारियों ने केंद्राधीक्षकों को कई निर्देश दिए हैं।

महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में चल रही इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को प्रशासनिक पदाधिकारी तेवर में दिखे, इसके बावजूद नकल कराने वाले मान नहीं रहे हैं। कई केंद्रों पर लोग नकल कराने की कोशिश करते रहे।

प्रथम पाली की परीक्षा शुरू होते ही एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह, डीसीएलआर मधुसूदन प्रसाद, बीडीओ रवि कुमार, थानाध्यक्ष देवकिशोर प्रसाद परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते करते देखे गए। इस दौरान एसडीओ ने केंद्राधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अगर किसी भी प्रकार की शिकायत सामने आई तो खैर नहीं होगी।

एसकेजेआर उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर दूसरे दिन प्रथम पाली में चहारदीवारी फांदकर अभिभावकों ने नकल कराने की कोशिश की। केंद्र पर तैनात पुलिस बल को इसकी कोई परवारह नहीं थी। आरबीजीआर महाविद्यालय केंद्र के गेट के बाहर अभिभावकों की भीड़ रही। पुलिस गेट छोड़कर

इधर-उधर कहीं नहीं जा रही थी। परीक्षा केंद्रों के दो सौ गज के दायरे में लागू निषेधाज्ञा का कोई असर यहां नहीं देखा गया।

प्रथम पाली मे पांच परीक्षार्थी निष्कासित

इंटर परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली में पांच परीक्षार्थि को नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया। एसडीओ अखिलेश कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि गोरख ङ्क्षसह महाविद्यालय से दो, सिहौता बंगरा उच्च विद्यालय से एक,डीएवी पब्लिक स्कूल से एक तथा आरबीजीआर केंद्र से एक परीक्षार्थी निष्कासित किया गया है।

Recent Articles