मधेपुरा : बीएसएससी के प्रश्न पत्र लीक मामले की आंच मधेपुरा पहुंच चुकी
है. इस मामले में गिरफ्तार शीलभद्र गुप्ता चौसा के निवासी हैं. मधेपुरा के
चौसा प्रखंड के मुख्य बाजार स्थित वासुदेव प्रसाद गुप्ता मध्य विद्यालय
चिरौरी से सेवानिवृत्त शिक्षक तथा माता युवा देवी पूर्व का घर मधेपुरा जिला
के सीमावर्ती भागलपुर जिले में था. बाद में वे चौसा प्रखंड के भवनपुरा
बासा में रहने लगे.
लोगों की माने तो नियुक्त के बाद से ही वे बिना एक भी दिन बच्चों को पठन-पाठन करवाये वेतन उठाते रहे.बाद में नौकरी के बावजूद शीलभद्र गुप्ता ने सेटिंग गेटिग कर पटना में ही अपना डेरा डाल लिया. उन्होंने शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवती को नौकरी का झांसा देकर ठगने का धंधा शुरू कर दिया. कुछ ठग किस्म के लोगों से मोटी रकम खर्च के रूप में लेकर विभिन्न विभाग के सरकारी नौकरी के नाम पर सेटिंग गेटिग करते रहे. जिसमें इनकी पहुंच उच्च अधिकारी, विधायक, मंत्री आदि से भी रही. चौसा, घोषई, कलासन , कदवा, आलमनगर, दर्जनों शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी का झांसा दे कर रूपया वसूता रहा. लेकिन किसी को भी नौकरी नहीं मिली.
- TSUNSS के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सिंह जी ने आज प्रदेश शिक्षामंत्री श्री अशोक चौधरी से मिलकर 'समान काम समान वेतन' सहित अन्य माँगों हेतु वार्ता की
- नियोजित शिक्षक महासंघ का तीन सूत्री मांग पत्र
- लम्बी चलेगी राजनीति : समान काम समान वेतन और राज्यकर्मी का दर्जा
- सरकार के दोहरी मानसिकता का शिकार तो TET के सभी शिक्षक
- व्हाट्सएप्प ग्रुप से.......वेतन पर ब्याज भुगतान की मांग करने की आवश्यकता
लोगों की माने तो नियुक्त के बाद से ही वे बिना एक भी दिन बच्चों को पठन-पाठन करवाये वेतन उठाते रहे.बाद में नौकरी के बावजूद शीलभद्र गुप्ता ने सेटिंग गेटिग कर पटना में ही अपना डेरा डाल लिया. उन्होंने शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवती को नौकरी का झांसा देकर ठगने का धंधा शुरू कर दिया. कुछ ठग किस्म के लोगों से मोटी रकम खर्च के रूप में लेकर विभिन्न विभाग के सरकारी नौकरी के नाम पर सेटिंग गेटिग करते रहे. जिसमें इनकी पहुंच उच्च अधिकारी, विधायक, मंत्री आदि से भी रही. चौसा, घोषई, कलासन , कदवा, आलमनगर, दर्जनों शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी का झांसा दे कर रूपया वसूता रहा. लेकिन किसी को भी नौकरी नहीं मिली.
- 17 फ़रवरी से वेतन नहीं मिलने के कारण आमरण अनशन tsunss के बैनर तले
- नियोजित शिक्षक हित में महासंघ ने शुरुआत कर दी है
- इस आदेश से नियोजित शिक्षक को लाभ मिलना चाहिए ।इसके लिए बिहार के अधिन क्षेत्रीय कार्यालय को ज्ञापन देना चाहिए
- केंद्रीय वेतनमान व सेवा शर्तें लागू करे राज्य सरकार
- लागू हो शिक्षा का अधिकार कानून
- शिक्षा व्यवस्था हो गई है चौपट : प्रेम कुमार