; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

पेपर लीक मामले की आंच मधेपुरा तक पहुंची

मधेपुरा : बीएसएससी के प्रश्न पत्र लीक मामले की आंच मधेपुरा पहुंच चुकी है. इस मामले में गिरफ्तार शीलभद्र गुप्ता चौसा के निवासी हैं. मधेपुरा के चौसा प्रखंड के मुख्य बाजार स्थित वासुदेव प्रसाद गुप्ता मध्य विद्यालय चिरौरी से सेवानिवृत्त शिक्षक तथा माता युवा देवी पूर्व का घर मधेपुरा जिला के सीमावर्ती भागलपुर जिले में था. बाद में वे चौसा प्रखंड के भवनपुरा बासा में रहने लगे.
उनके तीन पुत्र में से शीलभद्र गुप्ता मंझले है. शीलभद्र गुप्ता आदर्श उच्च विद्यालय तुलसीपुर नवगछिया भागलपुर से मैट्रीक पास करने के बाद मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अठगामा में शिक्षक के रूप नियुक्त हुए.

लोगों की माने तो नियुक्त के बाद से ही वे बिना एक भी दिन बच्चों को पठन-पाठन करवाये वेतन उठाते रहे.बाद में नौकरी के बावजूद शीलभद्र गुप्ता ने सेटिंग गेटिग कर पटना में ही अपना डेरा डाल लिया. उन्होंने शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवती को नौकरी का झांसा देकर ठगने का धंधा शुरू कर दिया. कुछ ठग किस्म के लोगों से मोटी रकम खर्च के रूप में लेकर विभिन्न विभाग के सरकारी नौकरी के नाम पर सेटिंग गेटिग करते रहे. जिसमें इनकी पहुंच उच्च अधिकारी, विधायक, मंत्री आदि से भी रही. चौसा, घोषई, कलासन , कदवा, आलमनगर, दर्जनों शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी का झांसा दे कर रूपया वसूता रहा. लेकिन किसी को भी नौकरी नहीं मिली.

UPTET news