छपरा। माध्यमिक शिक्षक नियोजन में नया पेंच फंस गया है। अब माध्यमिक
शिक्षक नियोजन का सीट कर कम नियोजन पत्र बांटने की तैयारी चल रही है। सारण
जिले में उत्क्रमित हाई स्कूल में भी रिक्त जोड़कर कर नियोजन किया जा रहा
था।
जबकि शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी ने उत्क्रमित हाई स्कूल के रिक्त नहीं जोड़ने का पत्र जारी किया है। जिसके बाद से नये सिरे से सीट का आकलन किया जा रहा। जिसमें 85 से 90 सीट कम होने का आकलन किया जा रहा है। इतना ही नहीं उसके पहले भी स्नातक विषय में पांच अंक का वेटेज दे दिया था। जबकि वरीय पदाधिकारी ने पहले ही वेटेज नहीं देने पत्र जारी किया था इसके बाद भी वेटेज दे दिया गया था। शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि स्थापना लिपिक शशिभूषण ¨सह को रिलिव करने के पीछे भी बड़े कारण है कि वरीय पदाधिकारी के पत्र के वाद भी सीट अधिक करने व वेटेज दे दिया गया है। जिसकी चर्चा खूब हो रही है। उनका कहना है था कि बिना वरीय पदाधिकारी के जानकारी के कोई लिपिक तबादला होने के बाद भी इतने दिनों तक कैसे रह गया और शिक्षक नियोजन व निगरानी का कार्य देख रहा था। जिसकी चर्चा शिक्षा विभाग में खूब हो रही है।
स्थापना लिपिक शशिभूषण ¨सह का हुआ तबादला
जासं, छपरा : शिक्षा विभाग के स्थापना संभाग के लिपिक शशिभूषण ¨सह को बुधवार को रिलिव कर दिया गया। उल्लेखनीय हो कि आरडीडीई ने छह माह पहले ही स्थापना संभाग के लिपिक शशिभूषण ¨सह का तबादला सिवान किया था। लेकिन उसके बाद भी वे छपरा में ही जमे हुए थे। जिला शिक्षा पदाधिकारी अजीत ¨सह ने उन्हें रिलिव कर दिया। डीईओ ने बताया कि उनके खिलाफ गंभीर शिकायत मिल रही थी। ूत्रों ने बताया कि 28 जनवरी को शिक्षक नियोजन का नियोजन पत्र वितरण कार्य प्रभावित न हो इसके लिए लिपिक सुधीर कुमार ¨सह को उनकी जिम्मेवारी देने की तैयारी चल रही है।
जबकि शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी ने उत्क्रमित हाई स्कूल के रिक्त नहीं जोड़ने का पत्र जारी किया है। जिसके बाद से नये सिरे से सीट का आकलन किया जा रहा। जिसमें 85 से 90 सीट कम होने का आकलन किया जा रहा है। इतना ही नहीं उसके पहले भी स्नातक विषय में पांच अंक का वेटेज दे दिया था। जबकि वरीय पदाधिकारी ने पहले ही वेटेज नहीं देने पत्र जारी किया था इसके बाद भी वेटेज दे दिया गया था। शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि स्थापना लिपिक शशिभूषण ¨सह को रिलिव करने के पीछे भी बड़े कारण है कि वरीय पदाधिकारी के पत्र के वाद भी सीट अधिक करने व वेटेज दे दिया गया है। जिसकी चर्चा खूब हो रही है। उनका कहना है था कि बिना वरीय पदाधिकारी के जानकारी के कोई लिपिक तबादला होने के बाद भी इतने दिनों तक कैसे रह गया और शिक्षक नियोजन व निगरानी का कार्य देख रहा था। जिसकी चर्चा शिक्षा विभाग में खूब हो रही है।
स्थापना लिपिक शशिभूषण ¨सह का हुआ तबादला
जासं, छपरा : शिक्षा विभाग के स्थापना संभाग के लिपिक शशिभूषण ¨सह को बुधवार को रिलिव कर दिया गया। उल्लेखनीय हो कि आरडीडीई ने छह माह पहले ही स्थापना संभाग के लिपिक शशिभूषण ¨सह का तबादला सिवान किया था। लेकिन उसके बाद भी वे छपरा में ही जमे हुए थे। जिला शिक्षा पदाधिकारी अजीत ¨सह ने उन्हें रिलिव कर दिया। डीईओ ने बताया कि उनके खिलाफ गंभीर शिकायत मिल रही थी। ूत्रों ने बताया कि 28 जनवरी को शिक्षक नियोजन का नियोजन पत्र वितरण कार्य प्रभावित न हो इसके लिए लिपिक सुधीर कुमार ¨सह को उनकी जिम्मेवारी देने की तैयारी चल रही है।