Random-Post

नियोजन स्थगित होने पर गुस्साये अभ्यर्थी विरोध

जिला परिषद नियोजन इकाई पर लगाया हस्ताक्षर नहीं करने का आरोप, डीडीसी से की शिकायत

निर्धारित तिथि पर साक्षात्कार के लिए पहुंचे थे अभ्यर्थी
 बेतिया : जिला परिषद शिक्षक नियोजन इकाई में मंगलवार को होनेवाले शिक्षक काउसंलिंग स्थगित होने पर साक्षात्कार को  पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. सभी का आरोप था कि नियोजन इकाई के रवैये के चलते उन्हें परेशानी हुई है. इस दौरान अभ्यर्थियों ने नारेबाजी भी की. बाद में डीडीसी से सभी ने इसकी शिकायत की.
 
गौरतलब हो कि मंगलवार को नियोजन कैम्प में जिले के छह नियोजन इकाईयों द्वारा माध्यमिक व प्लस टू शिक्षकों का नियोजन होना था. लेकिन जब शिक्षक अभ्यर्थी कैम्प  स्थल  पर पहुंचे तो उन्हें जिला परिषद बेतिया नगर परिषद बेतिया व नगर पंचायत चनपटिया में नियोजन स्थगित होने की सूचना मिली. इसका  कारण मेधा सूची पर नियोजन इकाईयों के अध्यक्षों का हस्ताक्षर नहीं होना  बताया गया. यह सुनते हीं अभ्यर्थी भड़क  गये और हंगामा  शुरु कर  दिया.
 

आक्रोशित अभ्यर्थियों ने नियोजन इकाई अध्यक्षों पर अभ्यर्थियों के भविष्य के थ खेलवाड़ करने व हठधर्मिता अपनाने का आरोप लगाया। हंगामें के बाद आक्रोशित  अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी को आवेदन भी सौंपा जिसमें नियोजन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए नियोजन प्रक्रिया शुरु कराने  की बात कही गयी. जिला परिषद नियोजन इकाई के सचिव सह डीडीसी राजेश मीणा ने बताया कि विभागीय  निर्देशानुसार अभ्यर्थियों के मूलप्रमाण पत्रों कीजांच 7  जनवरी को  करायी गयीथी। जांचोपरांत मेधा सूची का निर्माण कर जिला परिषद अध्यक्ष को अनुमोदन के लिए सूची भेजी गयी. लेकिन पंचायतों में नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों की  रिक्तिको शामील नही होने के कारण उनके द्वारा सूची का अनुमोदन नही किया गया. परिणामस्वरुप सूची अनुमोदित नही होने के कारण 24 जनवरी को  होनेवाले नियोजन को स्थगित कर दिया गया.

Recent Articles