जिले में नियोजन पत्र के लिए रही आपाधापी
डुमरा : पांचवें चरण के माध्यमिक व उच्च्तर माध्यमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के तहत नियोजन पत्र के लिये तय तिथि के बावजूद मंगलवार को पूरे जिले में महज एक अभ्यर्थी को नियोजन पत्र मिल पाया, जबकि
अन्य नियोजन इकाइयों द्वारा अभ्यर्थियों का अंतिम काउंसेलिंग किया गया, लेकिन नियोजन पत्र नहीं दिया गया. प्रक्रिया जारी रहने की बात कह कर नियोजन इकाई सदस्य गायब हो गये, जबकि नियोजन पत्र मिलने के इंतजार में देर शाम तक अभ्यर्थी भटकते रहे.
इधर, जिला परिषद की सोमवार को हुई बैठक में शिक्षकों के नियोजन पर रोक लगाने के पारित प्रस्ताव के चलते नियोजन पत्र लेने आये अभ्यर्थी दिनभर भटकते रहे. वहीं बाद में अभ्यर्थियों ने डीएम व डीडीसी से मिलकर गुहार लगायी. इसके आलोक में डीडीसी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेजकर मार्गदर्शन मांगा है. बता दें कि जिले में शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के पांचवें चरण में जिला परिषद, नगर परिषद, नगर पंचायत डुमरा, पुपरी, बैरगनिया व बेलसंड द्वारा माध्यमिक शिक्षक व उच्च्तर माध्यमिक शिक्षक पद पर नियोजन के लिए सात जनवरी को काउंसेलिंग की गयी थी. काउंसेलिंग के पश्चात अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र देने के लिए 24 जनवरी को बुलाया गया था. इसके आलोक में अभ्यर्थी नियोजन पत्र लेने के लिये पहुंचे थे,
लेकिन उन्हें मायूस होकर बगैर नियोजन पत्र के ही लौटना पड़ा.
कार्यपालक पदाधिकारी गायब, नहीं मिला नियोजन पत्र : सीतामढ़ी नगर परिषद, नगर पंचायत डुमरा व नगर पंचायत बैरगनिया के अभ्यर्थी अंतिम काउंसेलिंग व नियोजन पत्र के लिये कमला गर्ल्स स्कूल डुमरा पहुंचे थे. लेकिन नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के नहीं रहने के कारण तीनों नियोजन इकाई के अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र नहीं मिल सका. नगर परिषद में 12 पद, डुमरा नगर पंचायत में नौ पद व बैरगनिया में दस पदों के खिलाफ अभ्यर्थियों ने अंतिम काउंसेलिंग करायी. एक मात्र नियोजन बेलसंड में पुपरी नगर पंचायत में काउंसेलिंग की प्रक्रिया ही नहीं हो सकी थी, जबकि बेलसंड में संगीत शिक्षक के एक मात्र पद पर मंगलवार को राकेश कुमार नामक अभ्यर्थी को नियोजन पत्र मिला.
भटकते रहे जिला परिषद माध्यमिक-उच्चतर माध्यमिक शिक्षक पद के अभ्यर्थी : जिला परिषद माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक पद के अभ्यर्थी मंगलवार को नियोजन पद के लिये भटकते रहे, लेकिन मुख्यालय डुमरा के कमला गर्ल्स स्कूल स्थित केंद्र पर न तो नियोजन इकाई के सदस्य मौजूद थे और नहीं कर्मी. पूरे दिन अभ्यर्थी नियोजन पत्र के लिये भटकते रहे. बाद में तमाम अभ्यर्थी डीएम व डीडीसी के पास पहुंच गुहार लगायी.
बताया गया कि जिप अध्यक्ष द्वारा अनुमोदन नहीं किये जाने के चलते शिक्षकों को नियोजन पत्र नहीं दिया जा रहा है. बाद में अभ्यर्थियों ने डीडीसी को आवेदन देकर नियोजन की गुहार लगायी. इसके आलोक में डीडीसी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेज कर मार्गदर्शन मांगा है. सोमवार को जिला परिषद की बैठक में जिप सदस्यों ने निगरानी जांच होने तक शिक्षकों के नियोजन पर रोक लगाने का प्रस्ताव पारित किया था. इसके आलोक में मंगलवार को तय तिथि के
बावजूद अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र नहीं मिल सका.
डुमरा : पांचवें चरण के माध्यमिक व उच्च्तर माध्यमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के तहत नियोजन पत्र के लिये तय तिथि के बावजूद मंगलवार को पूरे जिले में महज एक अभ्यर्थी को नियोजन पत्र मिल पाया, जबकि
अन्य नियोजन इकाइयों द्वारा अभ्यर्थियों का अंतिम काउंसेलिंग किया गया, लेकिन नियोजन पत्र नहीं दिया गया. प्रक्रिया जारी रहने की बात कह कर नियोजन इकाई सदस्य गायब हो गये, जबकि नियोजन पत्र मिलने के इंतजार में देर शाम तक अभ्यर्थी भटकते रहे.
इधर, जिला परिषद की सोमवार को हुई बैठक में शिक्षकों के नियोजन पर रोक लगाने के पारित प्रस्ताव के चलते नियोजन पत्र लेने आये अभ्यर्थी दिनभर भटकते रहे. वहीं बाद में अभ्यर्थियों ने डीएम व डीडीसी से मिलकर गुहार लगायी. इसके आलोक में डीडीसी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेजकर मार्गदर्शन मांगा है. बता दें कि जिले में शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के पांचवें चरण में जिला परिषद, नगर परिषद, नगर पंचायत डुमरा, पुपरी, बैरगनिया व बेलसंड द्वारा माध्यमिक शिक्षक व उच्च्तर माध्यमिक शिक्षक पद पर नियोजन के लिए सात जनवरी को काउंसेलिंग की गयी थी. काउंसेलिंग के पश्चात अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र देने के लिए 24 जनवरी को बुलाया गया था. इसके आलोक में अभ्यर्थी नियोजन पत्र लेने के लिये पहुंचे थे,
लेकिन उन्हें मायूस होकर बगैर नियोजन पत्र के ही लौटना पड़ा.
कार्यपालक पदाधिकारी गायब, नहीं मिला नियोजन पत्र : सीतामढ़ी नगर परिषद, नगर पंचायत डुमरा व नगर पंचायत बैरगनिया के अभ्यर्थी अंतिम काउंसेलिंग व नियोजन पत्र के लिये कमला गर्ल्स स्कूल डुमरा पहुंचे थे. लेकिन नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के नहीं रहने के कारण तीनों नियोजन इकाई के अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र नहीं मिल सका. नगर परिषद में 12 पद, डुमरा नगर पंचायत में नौ पद व बैरगनिया में दस पदों के खिलाफ अभ्यर्थियों ने अंतिम काउंसेलिंग करायी. एक मात्र नियोजन बेलसंड में पुपरी नगर पंचायत में काउंसेलिंग की प्रक्रिया ही नहीं हो सकी थी, जबकि बेलसंड में संगीत शिक्षक के एक मात्र पद पर मंगलवार को राकेश कुमार नामक अभ्यर्थी को नियोजन पत्र मिला.
भटकते रहे जिला परिषद माध्यमिक-उच्चतर माध्यमिक शिक्षक पद के अभ्यर्थी : जिला परिषद माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक पद के अभ्यर्थी मंगलवार को नियोजन पद के लिये भटकते रहे, लेकिन मुख्यालय डुमरा के कमला गर्ल्स स्कूल स्थित केंद्र पर न तो नियोजन इकाई के सदस्य मौजूद थे और नहीं कर्मी. पूरे दिन अभ्यर्थी नियोजन पत्र के लिये भटकते रहे. बाद में तमाम अभ्यर्थी डीएम व डीडीसी के पास पहुंच गुहार लगायी.
बताया गया कि जिप अध्यक्ष द्वारा अनुमोदन नहीं किये जाने के चलते शिक्षकों को नियोजन पत्र नहीं दिया जा रहा है. बाद में अभ्यर्थियों ने डीडीसी को आवेदन देकर नियोजन की गुहार लगायी. इसके आलोक में डीडीसी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेज कर मार्गदर्शन मांगा है. सोमवार को जिला परिषद की बैठक में जिप सदस्यों ने निगरानी जांच होने तक शिक्षकों के नियोजन पर रोक लगाने का प्रस्ताव पारित किया था. इसके आलोक में मंगलवार को तय तिथि के
बावजूद अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र नहीं मिल सका.