Random-Post

वेतनमान में विलंब हुआ तो होगा आंदोलन

मधेपुरा। निज संवाददाता  नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त सहित अन्य मांगों को लेकर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने संघ भवन में रविवार को बैठक की। संघ के जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र यादव ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतनमान देने में सरकारी स्तर पर विलंब किया गया तो शिक्षक संघ जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
उन्होंने शिक्षा मंत्री और वित्त सचिव द्वारा नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मचारी मानने से इंकार करने की आलोचना की। अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि सामान्य शिक्षकों की तरह नियोजित शिक्षकों को वार्षिक वृद्धि, गे्रड पे, वेतनमान और अनुकंपा की सुविधाएं दी गयी है तो सातवें वेतनमान का लाभ सरकार को देना होगा। प्रधान सचिव लाल बहादूर यादव ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को सेवा शर्त, सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा को लागू करने और एचएम पद पर प्रोन्नति के लिये द्वितीय शिथिलीकरण की घोषणा नहीं की गयी तो जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आंदोलन के प्रथम चरण में 28 जनवरी को प्रखंड मुख्यालयों पर धरना दिया जाएगा। 11 फरवरी को प्रमंडल मुख्यालय पर एक दिवसीय भूख हड़ताल करेंगे। मौके पर कोसी प्रमंडल प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बैजनाथ यादव और प्रखंड अध्यक्ष भूषण यादव ने कहा कि सातवें वेतनमान मिलने तक सरकार के खिलाफ शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा।

मौके पर ब्रजबिहारी यादव, सचिव नागेश्वर यादव, पुष्परंजन कुमार, संजीव कुमार, राजकुमार मंडल, अजय प्रभाकर, चतुरानंद मिश्र, कैलाश कुमार, उपेन्द्र यादव, चंदन कुमार, हरिशंकर यादव आदि शिक्षक मौजूद थे।

Recent Articles