Random-Post

जिले के दस शिक्षकों को मिलेगा शिक्षा-रत्न पुरस्कार

समस्तीपुर। एक प्रतिनिधि सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में पठन-पाठन का माहौल चुनौतियों से भरा है। शिक्षकों पर विभिन्न प्रकार के रिपोर्ट विभाग को ससमय उपलब्ध कराने का दबाव हमेशा बना रहता है। जबकि शिक्षकों की कमी को लेकर हाल ही में शिक्षक समंजन की प्रक्रिया अपनायी गयी है।
इसके अलावा संसाधनों की कमी भी शिक्षा की पौध को पल्लवित होने से रोक रहा है। लेकिन व्यवस्था की इन परेशानियों के बीच ऐसे शिक्षक भी हैं जो स्कूल स्तर पर समाज के भावी पीढ़ी को संवारने में जुटे हुए हैं।

चुनौतियों का सामना करते हुए स्कूल में उत्कृष्ट गतिविधियों को अपनाने वाले शिक्षकों की पहचान करने व प्रेरित करने के लिए क्वेस्ट एलाइंस के आनंदशाला कार्यक्रम व सर्व शिक्षा अभियान के तहत समस्तीपुर जिले में शिक्षा रत्न पुरस्कार की शुरुआत की गयी है। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष जिले के दस शिक्षकों को दिया जायेगा। जबकि उत्कृष्ट गतिविधियों की संख्या अधिक होने पर पुरस्कार की संख्या बढ़ायी जा सकती है। इसके लिए शिक्षकों से बीआरसी स्तर पर 31 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। जानकारी के अनुसार निर्णायक मंडल से प्राप्त आवेदनों को अंक दिया जायेगा तथा सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली गतिविधि को पुरस्कृत की जाएगी। साथ पुरस्कृत गतिविधियों को जिले के अन्य स्कूलों में रौल मॉडल के रूप में प्रस्तुत करते हुए शिक्षकों को प्रेरित किया जायेगा।

Recent Articles