Random-Post

सातवां वेतनमान : शिक्षक संघ और संघर्ष की जीत

सातवां वेतनमान : शिक्षक संघ और संघर्ष की जीत
लखीसराय | निज संवाददाता दो दिन पूर्व बेगूसराय जिले में हुई चेतना रैली के दौरान सीएम नीतीश कुमार के द्वारा नियोजित शिक्षकों को भी सातवें वेतनमान की लाभ दिए जाने की घोषणा पर शिक्षक समुदाय के लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुंदन व जिला सचिव सत्यप्रकाश पासवान ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह शिक्षकों व संघ की संघर्ष की जीत है। सुुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही ढंग से लागू करने की मांग राज्य सरकार से की है। नेता द्वय ने मूल शिक्षकों की समकक्ष सेवा शर्त्त व सप्तम वेतनमान के लाभ दिए जाने की भी मांग की है न कि चर्तुथ वर्गीय कर्मचारी की तरह। शिक्षक नेता ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन को लेकर शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा। 28 जनवरी को राज्य के सभी प्रमंडल मुख्यालय पर नियोजित शिक्षकों के द्वारा महाधरना देने का कार्यक्रम आयोजन किया गया है।शिक्षक आज से काली पट्टी लगा करेंगे शैक्षणिक कार्य : नियोजित माध्यमिक शिक्षक सेामवार से 20 जनवरी तक काली पट्टी लगा कर अध्यापन कार्य करेंगे। संध के जिला अध्यक्ष डा. संजय कुमार ने बताया कि समान काम का समान वेतन लागू होने तक शिक्षकों का चरणवद्ध आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक मांगें पूरी होने तक लोकतांत्रिक व शिष्टतापूर्ण आंदोलन करेंगे। सुप्रीमकोर्ट ने समान काम का समान वेतन का फैसला दिया है। राज्य सरकार को प्राथमिकता के आधार पर फैसले को लागू करना चाहिए। आंदोलन के दूसरे चरण में 16 से 20 जनवरी तक शिक्षक काली पट्टी लगा कर शैक्षणिक कार्य करेंगे

Recent Articles