Random-Post

सातवें वेतन की घोषणा से शिक्षकों में खुशी

खगड़िया: नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ दिए जाने की घोषणा से शिक्षकों में खुशी का माहौल है। सातवें वेतनमान को लेकर अब तक नियोजित शिक्षक टकटकी लगाए थे, परंतु राज्य सरकार इसे लेकर कोई घोषणा नहीं कर रही थी।
वहीं, मुख्यमंत्री के द्वारा बेगूसराय में स्थिति साफ करते हुए घोषणा की गई कि नियोजित शिक्षकों को भी सातवें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा। जिसकी सूचना मिलने के साथ ही नियोजित शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। शिक्षक संघ के सुनील कुमार मिश्र, राकेश कुमार, अनुज कुमार आदि ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बेगूसराय में नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ देने की घोषणा कर शिक्षकों का दिल जीत लिया है। संघ मुख्यमंत्री के इस घोषणा को लेकर आभार व्यक्त करती है। शिक्षकों में सातवें वेतनमान मिलने को लेकर खुशी है। वहीं, संघ के नेताओं ने कहा कि समान काम का समान वेतन की मांग को लेकर आंदोलन जारी रहेगा। शिक्षक 20 जनवरी तक काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे।

Recent Articles