; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

सातवां वेतन आयोग शीघ्र लागू करे सरकार

  सहरसा। सातवें वेतन आयोग को लागू करने में सरकार की आनाकानी के विरोध में कोसी प्रमंडलीय माध्यमिक शिक्षक संघ ने स्टेडियम में धरना दिया। धरनार्थियों ने सर्वोच्च न्यायालय के न्याय निर्णय के आलोक में समान काम का समान वेतन लागू करने की मांग की।

प्रमंडलीय अध्यक्ष रंजीत कुमार ¨सह की अध्यक्षता में धरना को संबोधित करते हुए शिक्षक नेताओं ने कहा कि सरकार एकतरफ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात कर रही है। और दूसरी तरफ एक ही छत के नीचे समान काम करनेवाले शिक्षकों के साथ दोहरी नीति अपना रही है। ऐसे में गुणात्मक शिक्षा की वकालत करना बेमानी है। शिक्षकों ने कहा कि जबतक सरकार समान काम का समान वेतन की प्रणाली को लागू नहीं करेगी तबतक आंदोलन जारी रहेगा। प्रमंडलीय सचिव परमेश्वरी यादव के संचालन में संपन्न इस धरना को उपाध्यक्ष प्रभात रंजन,संयुक्त सचिव सुरेश कुमार भूषण, सदाशिव झा, गजेन्द्र यादव, सुपौल के डा. विन्दुशेखर मंडल, दीपक कुमार , सहरसा के डा.अरुण कुमार यादव, सुरेश ¨सह, गोपाल झा, डा. अजय कुमार नंदन कुमार झा, संजीव कुमार मिश्र, नंदन कुमार झा, रेखा सिन्हा,गींताजलि, अनिल कुमार दास, राजेश झा, राजेश कुमार ¨सह, राजीव रंजन आदि मौजूद रहे।   

UPTET news