Random-Post

अब समान काम के बदले समान वेतन की लड़ाई छेड़ेंगे शिक्षक

पटना| वेतनमानके बाद अब समान काम के बदले समान वेतन की लड़ाई शुरू करने की तैयारी शिक्षक कर रहे हैं। शनिवार को प्रमंडलीय धरना में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर हम आने वाले बजट सत्र में विधानसभा का घेराव करेंगे।
नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गणेश शंकर पांडेय ने कहा कि अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो सभी नियोजित शिक्षक इंटर और मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का वीक्षण कार्य नहीं करेंगे। इस दौरान गर्दनीबाग धरना स्थल पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के महासचिव राकेश कुमार, प्रदेश कार्यालय सचिव नवनीत कुमार आदि भी मौजूद रहे। उधर, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के पटना अध्यक्ष बद्रीनारायण सिंह एवं सचिव चंद्रकिशोर कुमार ने कहा कि सरकार शिक्षकों को लेकर गंभीर नहीं है।

Recent Articles