Random-Post

समान वेतन के लिए सड़क पर उतरे शिक्षक

दरभंगा। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ और बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रमंडलीय इकाई तथा प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट की जिला इकाई के तत्वाधान में शनिवार को कर्पूरी चौक से लेकर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय तक शिक्षकों का आंदोलन जारी रहा।
तीनों शिक्षक संघों की मांगों में कुछ भिनता थी । लेकिन समान काम के लिए समान वेतन के मुद्दे पर सब एक थे। प्रदर्शन प्रमंडलीय माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मणिकांत राय की अध्यक्षता में हुआ। सभा में सचिव विजय चंद्र दुबे ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने समान काम के लिए समान वेतन पर मोहर लगा दिया है। यह उचित भी नहीं है कि एक ही काम करने वाले दो व्यक्तियों को अलग अलग वेतनमान दिया जाए। संघ के प्रदेश संयुक्त सचिव सुरेश प्रसाद राय ने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन के लिए शिक्षक अब अंगड़ाई ले चुके हैं। हम अपनी चट्टानी एकता के बल पर सेवा शर्त का प्रकाशन भी कराएंगे और सातवें वेतनमान का लाभ भी लेंगे। सभा को सुनैना कुमारी, रामदयाल चौधरी, कमलदेव,मो. मुस्ताक, निलय कुमार, वेद नन्द झा, राजेश कुमार झा, राणा प्रताप ¨सह, समीर अभिषेक, शाह जफर इमाम, और दरभंगा जिला सचिव श्रवण नारायण चौधरी ने भी संबोधित किया।बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय संयोजक बलराम राम की अध्यक्षता में कर्पूरी चौक पर आयोजित प्रदर्शनकारियों की सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष शंभू यादव ने कहा कि सरकार समान काम समान वेतन से कतरा रही है। इसे लागू करने के लिए नियोजित शिक्षक ने अब कमर कस लिया है। सभा को मधुबनी से आए शिक्षक नेता अवधेश झा, रंजन चौधरी, समस्तीपुर के अनुराग कुमार, तेज नारायण, सुधीर चौधरी, भारती कुमारी, प्रशांत कुमार झा संजय राय ,अजय कुमार, मो.जसीम, पुष्पा कुमारी, संगीता कुमारी, कृष्णा पासवान, संजीव चौपाल, विजय पासवान नारायण जी झा कमालुद्दीन खां गुड्डी कुमारी मेनका कुमारी आदि ने भी संबोधित किया जिला प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने समाहरणालय के धरना स्थल पर सभा की। श्री नारायण यादव की अध्यक्षता में इस सभा में जिला सचिव नंदन कुमार ¨सह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। सातवें वेतन की मांग बाजार पर छा गई। लेकिन शिक्षक आज भी सातवें वेतन से वंचित है। सभा को फतेह आलम, रंजीत पासवान, मो. गुफरान, गणेश पासवान, विनोद भारती, मो. असगर, सतीश पोद्दार, महेश यादव, राम विनय झा आदि ने भी संबोधित किया।

Recent Articles