Random-Post

शिक्षकों ने धरना दे मांगा समान कार्य का समान वेतन


 गया। अंबेडकर पार्क में शनिवार को समान कार्य का समान वेतन देने के लिए विभिन्न शिक्षक संघों ने राज्य सरकार के विरोध में धरना दिया। इसमें बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक, नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ व बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ शामिल रहा।
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष रामभजन सिंह व राज्य कार्यकारिणी सदस्य उमाशंकर ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने समान काम के लिए समान वेतन देने का आदेश दिया है, परंतु राज्य सरकार इसे लागू करने से इंकार कर रही है। धरने पर बैठे शिक्षकों ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्ष के प्रति मनमानी कर रही है। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के मगध प्रमंडल अध्यक्ष डा मधु ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास होगा, परंतु शिक्षकों को आर्थिक, सामाजिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर सरकार नया बिहार बनाने का सपना देख रही। धरने में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के गया जिलाध्यक्ष रागीब हसन, डा मनोज कुमार निराला, डा अनिता ओझा, कुमारी मधु, नरेंद्र कुमार, रामानुज, रमेश कुमार, नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य सचिव महेंद्र प्रसाद सिन्हा, डा दिलीप कुमार, रामप्रीत चौहान, चंद्रभूषण कुमार, मुखदेव यादव, कमलेश यादव, प्रमोद भारती, रविंद्र कुमार के अलावा मगध प्रमंडल के कई शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे।


Recent Articles