Random-Post

काउंसि¨लग में शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया हंगामा

पूर्णिया। जिला परिषद में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। प्लस टू एवं माध्यमिक शिक्षकों के 914 पदों के लिए दो दिनों तक काउंसि¨लग हुई। हालांकि प्रतीक्षा सूची जारी किए जाने को ले अभ्यर्थियों ने हंगामा किया परंतु डीडीसी राम शंकर ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया तथा शांत कराया। प्लस टू विद्यालयों के लिए 241 रिक्त पदों हेतु 18 अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग की गई।
सभी चयनित अभ्यर्थियों को 31 जनवरी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
प्लस टू एवं माध्यमिक शिक्षकों के रिक्त 914 पदों के लिए काउंसि¨लग की प्रक्रिया जिला परिषद कार्यालय में चल रही है। प्लस् टू में 241 एवं माध्यमिक विद्यालयों में 673 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। प्लस टू में 241 पद के विरूद्ध मात्र 18 अभ्यर्थी ही काउंसि¨लग के लिए पहुंचे जिन्हें 31 जनवरी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। माध्यमिक विद्यालयों के लिए भी अभ्यर्थी काउंसि¨लग के लिए पहुंचे। सामाजिक विज्ञान विषय में 38 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इसी बीच माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की प्रतीक्षा सूची जारी किए जाने के मुद्दे पर अभ्यर्थी हंगामा मचाने लगे। अभ्यर्थी तुरंत प्रतीक्षा सूची जारी करने की मांग करने लगे जबकि कर्मियों का कहना था कि अपडेट किए जाने के बाद ही सूची जारी की जा सकती है। प्रतीक्षा सूची नेट पर जारी कर दिए जाने की बात कर्मी कह रहे थे। मामले की सूचना मिलने पर डीडीसी राम शंकर मौके पर पहुंचे तथा अभ्यर्थियों को समझाया। डीडीसी ने कहा कि नियोजन बिल्कुल पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है इसलिए अभ्यर्थी नि¨श्चत रहें। डीडीसी के समझाने के बाद अभ्यर्थी शांत हुए। डीडीसी ने कहा कि सभी चयनित अभ्यर्थियों को 31 जनवरी को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

Recent Articles