; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

शैक्षणिक अराजकता के विरूद्ध आंदोलन का किया शंखनाद

मुंगेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक रविवार को शिवनंदन पैलेस स्थित कार्यालय में नगर मंत्री सन्नी कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अतिथि के तौर पर प्रदेश सह संगठन मंत्री सुग्रीव कुमार उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक की स्थिति बदहाल है। विद्यालयों से लेकर कॉलेजों तक में शिक्षकों की कमी है। कॉलेजों में तो कुल संख्या बल का एक चौथाई भी शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र संघ चुनाव, महिला सुरक्षा, बेरोजगारी, शिक्षा में बढ़ते भ्रष्टाचार, बंग्लादेशी घुसपैठ आदि के सवाल पर निर्णायक आंदोलन छेड़ेगा। इसको लेकर जिला स्तर पर जिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर सम्मेलन को लेकर लोगों को अलग-अलग कार्यों के लिए दायित्व भी सौंपा गया। मौके पर विभाग प्रमुख मुकेश कुमार, नगर मंत्री सन्नी कुमार, विक्की, शंकर ¨सह, सरफराज, सुमित चौधरी, अमन ¨सह, सौरभ ¨सघानियां, दीपक, करूण शर्मा, अजीव, ललन कुमार, रिशु कुमार आदि उपस्थित थे।

UPTET news