Random-Post

मांगों के समर्थन में प्रारंभिक शिक्षकों ने दिया धरना

सहरसा। समान काम का समान वेतन, सेवाशर्त का प्रकाशन, सातवें वेतन को लागू करने समेत अन्य मांगों के समर्थन में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शनिवार को स्टेडियम के आगे धरना दिया तथा आयुक्त को मांगों से संबंधित ज्ञापन समर्पित किया। धरना में प्रमंडल के तीनों जिले के शिक्षक मौजूद थे।

मौके पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सह राज्य सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि राज्य के चार लाख प्रारंभिक, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक नियोजित शिक्षक समेत पुस्तकाध्यक्ष गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति गंभीर हैं। लेकिन सरकार शिक्षकों के साथ भेदभाव कर रही है। जबतक सेवाशर्त का प्रकाशन, सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा को लागू नहीं किया जाएगा आंदोलन जारी रहेगा। प्रमंडलीय उपाध्यक्ष रामविलास कुमार ने कहा कि शिक्षकों के आंदोलन के दवाब में मुख्यमंत्री ने बेगुसराय की सभा में सातवें वेतन को लागू करने की घोषणा की थी। परंतु अब उसे अधर में डाल दिया गया। धरना को मधेपुरा जिलाध्यक्ष संजय कुमार, सुपौल के जिला सचिव पुष्पराज, भुवन कुमार, विनोद कुमार, अमर सहनी, राणा राकेश ¨सह, विवेकानंद दास, अशोक चौधरी, अरुण आर्य, चन्द्रशेखर आजाद, अर्चना कुमारी, अमीन अकबर, नूतन ¨सह, जवाहर प्रसाद यादव, प्रवीण कुमार, संजय कुमार सुमन, बौआ रजक आदि ने संबोधित किया।  

Recent Articles