Random-Post

आधा दर्जन से अधिक शिक्षक अनुपस्थित, कटा वेतन

मुरलीगंज नगर पंचायत में विद्यालयों का क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने किया औचक निरीक्षण

मुरलीगंज   : रलीगंज नगर पंचायत में अवस्थित एनएच 107 के किनारे आदर्श मध्य विद्यालय मुरलीगंज व प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय का क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक प्रभात शंकर सिंह द्वारा सोमवार को औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में आधा दर्जन से अधिक शिक्षक एवं शिक्षिका अनुपस्थित पाये गये. सभी से शिक्षा उपनिदेशक ने एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. वहीं आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में बने प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय के भवन को काफी जर्जर देख कर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को सूचना देने की बात कही. जानकारी के अनुसार सोमवार 10:13
 
 मिनट पर आदर्श मध्य विद्यालय का क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक औचक निरीक्षण किया गया. जिसमें अत्यधिक शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. उन्होंने गिरती हुई शैक्षणिक व्यवस्था पर अफसोस जाहिर किया और कहा कि विद्यालय में अगर शिक्षक के सही समय पर नहीं आयेंगे तो विद्यालय के छात्रों को इसका पालन कैसे करवायेंगे. विद्यालय में कुल 1288 नामांकित छात्र हैं. अभी उपस्थिति ली गयी. जांच के क्रम में जब उन्होंने विद्यालय शिक्षकों उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया तो बहुत से शिक्षक - शिक्षिका को अनुपस्थित पाया गया. इसमें कुमारी अंबिका, कुमारी शोभा, कुमारी मीरा, निभा कुमारी, कुमारी गीता, प्रभा कुमारी, पूनम कुमारी, कुमारी मोहम्मद जुबेर आदि शामिल थे. उन्होंने एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. 

भवन की दुर्दशा पर जतायी चिंता . जांच के क्रम में आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में ही बने प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय काफी औचक निरीक्षण किया. भवन की दुर्दशा पर उन्होंने चिंता जाहिर की और कहा कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. भवन की जर्जर स्थिति के बारे में उन्होंने कहा कि हम विभाग के प्रधान सचिव को इस आशय की सूचना अवश्य भेजेंगे तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भी स्थिति से अवश्य अवगत करवाये. आगे उन्होंने स्कूल कैंपस में चल रहे संकुल को बंद पाया तो काफी बिफर गये और कहा कि स्थिति ऐसी है की संकुल भी अभी तक बंद है. संकुल के विषय में बताया कि उनके सीआरसी पूनम शर्मा हमेशा ही विलंब से संकुल पहुंचती है. इस विषय में भी शिकायत मिल रही थी और आज सच में ऐसा देखा भी गया. उन्होंने सभी अनुपस्थित शिक्षक पर कड़ी विभागीय कार्रवाई करने की बात कही. इस बाबत आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्यानंद कुमार ने बताया कि कुछ ही दिन हुये हैं हमें यहां आसे हुए. कोशिश कर रहे हैं कि पहले से चली आ रही व्यवस्था में परिवर्तन लायेंगे कोशिश भी कर रहे हैं.

Recent Articles