; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

डीएसइ ने दिया था आदेश, नहीं हुआ अनुपालन, शिक्षक नहीं ले रहे हैं डीडीओ का प्रभार

देवघर : मध्य विद्यालय बंदाजोरी सारवां के प्रधानाध्यापक सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी सुरेश्वर मिश्र 31 दिसंबर को सेवानिवृत हो गये. मध्य विद्यालय संग्रामलोढ़िया के प्रधानाध्यापक शशि शेखर राय का स्थानांतरण करते हुए मध्य विद्यालय बंदोजोरी सारवां में निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है. सेवानिवृति के दिन प्रधानाध्यापक शशि शेखर राय को पदभार ग्रहण करते  हुए एक जनवरी से कार्य आरंभ करने का आदेश दिया गया है.
 
 इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के माध्यम से 24 दिसंबर 16 को कार्यालय आदेश भी जारी कर दिया गया है. उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला शिक्षा स्थापना समिति के आदेश में आलोक में जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा पत्र जारी किया गया है. लेकिन, एक पखवारा बीतने के बाद भी अब तक प्रधानाध्यापक द्वारा स्कूल में योगदान नहीं किया गया है न ही निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी का पदभार ग्रहण किया गया है. इस कारण गुच्छ का कामकाज प्रभावित होने के साथ विभागीय आदेश की अवहेलना है.
 
कहते हैं डीएसइ
उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला शिक्षा स्थापना समिति के आदेश में आलोक में पत्र जारी किया गया. बावजूद अबतक प्रभार नहीं लेना, योगदान नहीं करना. यह आदेश का अवहेलना है. स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. साथ ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.'

- सीवी सिंह,                                               जिला शिक्षा अधीक्षक, देवघर

UPTET news