Random-Post

जीविका दीदियों की रिपोर्ट पर कार्रवाई शुरू, शिक्षकों पर गिरी गाज

मुंगेर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जीविका दीदियों की रिपोर्ट पर सरकारी स्कूलों से गायब रहने वाले शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जीविका दीदियों की रिपोर्ट पर अनुपस्थित पाये गये 62 शिक्षकों का वेतन काट लिया गया है। इनमें 10 नियमित शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई भी की गई है।


52 नियोजित शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए नियोजन इकाई को लिखा गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार जीविका दीदियों ने 354 स्कूलों का 806 बार निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में 28 स्कूलों के 62 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये थे।

स्कूलों की निगरानी का जिम्मा मिलने के बाद जीविका दीदी शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति के साथ ही एमडीएम पर नजर रख रहीं हैं। गायब पाए गये शिक्षकों के खिलाफ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को जीविका के माध्यम से रिपोर्ट किया जा रहा है।

सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि जीविका से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर स्कूलों से गायब पाये गये शिक्षकों पर कार्रवाई की जा रही है। 10 नियमित शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की गई है साथ ही 52 नियोजित शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए नियोजन इकाई को लिखा गया है।

Recent Articles