Random-Post

शिक्षक नियोजन काउंसिलिंग को उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़

बक्सर। निज संवाददाता पहले से निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को एमपी हाई स्कूल में जिला परिषद व नगर परिषद शिक्षक नियोजन हेतु पात्र अभ्यर्थियों के काउंसलिंग किए गए। जिसमें उनके प्रमाण-पत्रों व कागजातों के सत्यापन किए गए।

इसको लेकर विद्यालय परिसर में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ी थी। जिसमें कुल 1720 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इनमें से जिप शिक्षक के विभिन्न विषयों के लिए 1713 तथा नप शिक्षक के अलग-अलग विषयों के मात्र 7 अभ्यर्थी शामिल हैं।

पदाधिकारियों की देखरेख में हुई जांच : शिक्षा पदाधिकारियों की देखरेख में काउंसलिंग के तहत प्रमाण-पत्रों के सत्यापन की कार्रवाई संपन्न की गई। इस मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विनायक पांडेय के अलावा स्थापना डीपीओ अशोक कुमार सिंह व बृज बिहारी सिंह उपस्थित थे।

विषयवार बनाए गए थे काउंटर : काउंसलिंग के लिए (जिप व नप हेतु) अलग-अलग विषयों से संबंधित कुल 13 काउंटर बनाए गए थे। जिप शिक्षकों के लिए एक काउंटर उच्चतर माध्यमिक (+2) व 10 माध्यमिक तथा नप शिक्षक हेतु एक +2 व एक माध्यमिक के काउंटर निर्धारित किए गए थे।

अभ्यर्थियों की विषयवार उपस्थिति : जिप शिक्षक पद पर नियोजन हेतु उ.मा. के लिए बने एक मात्र काउंटर पर हिन्दी के 11, अंग्रेजी के 1, वनस्पति विज्ञान के 2, गृह विज्ञान के 2, अर्थशास्त्र के 19, समाज शास्त्र के 1, जंतु विज्ञान के 1, मानव विज्ञान के 2, भूगोल के 5, रसायन विज्ञान के 25 तथा गणित, भौतिकी व जंतु विज्ञान विषय के एक-एक अभ्यर्थी उपस्थित हुए। वही जिप माध्यमिक शिक्षक के लिए हिन्दी में 19, अंग्रेजी में 7, संस्कृत में 26, उर्दू में 1, गणित में 103, विज्ञान में 63, शारीरिक शिक्षा में 97 तथा सामाजिक विज्ञान में 1312 अभ्यर्थियों की मौजूदगी रही। जबकि संगीत में 14, नृत्य में 0 व ललीत कला में 5 की उपस्थिती रही।

नगर परिषद शिक्षक में कम रही भीड़ : विभागीय आंकड़ों के मुताबिक नगर परिषद शिक्षक हेतु काउंसलिंग के लिए बहुत कम संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे थे। इसके तहत उ.मा. हेतु मनोविज्ञान में 01, हिन्दी में 01 तथा माध्यमिक स्कूलों के लिए अंग्रेजी में 01 व संस्कृत विषय के लिए 04 अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

तीन फरवरी को होगा चयन : पदाधिकारियों ने बताया कि 3 फरवरी को सभी अभ्यर्थियों को दोबारा आना होगा। उस दिन कोटि के अनुसार मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद नियोजन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 

Recent Articles