Random-Post

मानव श्रृंखला के लिए निजी स्कूलों को 20 तक बस जमा करने का निर्देश

भागलपुर, वरीय संवाददाता मानव शृंखला के लिए जिला शिक्षा अधिकारी फूल बाबू चौधरी ने निजी स्कूलों से 20 जनवरी की शाम तक बसों को पुलिस लाइन में जमा करने का निर्देश दिया है। सोमवार को कार्यालय में बैठक कर उन्होंने सभी स्कूलों को अपने यहां से अधिक से अधिक छात्र देने को कहा।
निजी स्कूलों की बैठक में सभी को आने को कहा गया था लेकिन सिर्फ 16 स्कूल के प्रतिनिधि ही पहुंचे थे।

डीईओ ने कहा कि विक्रमशिला पुल पर शृंखला में 15 हजार छात्रों की कमी हो रही है। इसलिए सभी स्कूल अपने यहां से अधिक से अधिक छात्रों को लेकर पहुंचे। छात्रों के साथ उनके शिक्षक या प्राचार्य रहेंगे। सुबह 11 बजे तक विक्रमशिला पुल पर छात्रों को पहुंच जाना है। स्कूल के प्रतिनिधियों से कहा कि वे छात्रों को प्वाइंट पर पहुंचाने के लिए जरूरत के अनुसार बस को रखें। अतिरिक्त बसों को 20 जनवरी की शाम तक पुलिस लाइन में जमा कर दें।

इन बसों का इस्तेमाल सरकारी अधिकारी व कर्मचारी को एक से दूसरी जगह तक ले जाने में किया जाएगा। अगर कहीं गैप हो रहा होगा तो कर्मचारी से पूरा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि 21 जनवरी को वही स्कूल बस चलेगी जिन पर शिक्षा विभाग और मानव शृंखला का पोस्टर लगा होगा। बैठक में प्रमुख रूप से माउंट असीसी, संत जोसेफ, संत पाल, नवयुग विद्यालय आदि के प्राचार्य और प्रतिनिधि शामिल हुए। इसके अलावा कालेजों के शिक्षक भी मौजूद रहे।

बोर्ड परीक्षा में केंद्र पर भी बनी सहमति

निजी स्कूलों के साथ हुई बैठक में बिहार बोर्ड की इंटर और मैट्रिक परीक्षा में केंद्र बनाने पर भी सहमति हुई। डीईओ ने स्कूलों के प्रतिनिधियों से कहा कि सीबीएसई की परीक्षा 9 मार्च से है इससे पहले हमारी परीक्षाएं खत्म हो जाएंगी इसलिए स्कूल प्रबंधन भवन का एक भाग भी मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए दें। प्राचार्यों ने इस प्रस्ताव पर सहमति दी।

Recent Articles