Random-Post

कार्यकाल के अंतिम दिन 33 शिक्षकों की प्रोन्नति पर मुहर

पटना। पटना विश्वविद्यालय चयन समिति की अनुशंसा के आधार पर सोमवार को कुलपति प्रो. वाईसी सिम्हाद्रि की अध्यक्षता में हुई सिंडिकेट की बैठक में सात शिक्षकों को प्रोफेसर, 16 लेक्चरर को रीडर, 10 को लेक्चरर से लेक्चरर-सीनियर स्केल के रूप में प्रोन्नत करने के फैसले पर मुहर लगी।
कुछ शिक्षकों को प्रमोशन के लिए अनुशंसित नहीं किया गया। हालांकि देर शाम तक प्रमोशन की अधिसूचना जारी नहीं हुई थी। खास बात यह है कि कुलपति का तीन साल का कार्यकाल सोमवार को ही पूरा हो गया।
इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. अमरनाथ सिंह सिंडिकेट की बैठक से बाहर निकल आए। उनकी आपत्ति इस बात को लेकर थी कि प्रमोशन की तिथि को सेलेक्शन कमेटी की अनुशंसा के दिन से माना जा रहा है। यह उस दिन से होनी चाहिए जबसे शिक्षकों का प्रमोशन ड्यू था। उनका कहना था कि कुछ टीचर 10 तो कुछ का प्रमोशन 15 साल पहले होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि पटना यूनिवर्सिटी के एक्ट में इस बात का स्पष्ट उल्लेख है कि लेक्चरर, रीडर आदि कि अवधि में प्रमोशन के लिए पात्र होंगे।
: मामला फिर जा सकता है कोर्ट :
विवि के एक वरीय शिक्षक के अनुसार जिस तरह से प्रमोशन हुए हैं उनसे एक बार फिर यह मामला कोर्ट में जा सकता है। राजनीतिशास्त्र की एक शिक्षिका के मामले को स्क्रीनिंग कमिटी ने स्वीकृत किया पर सेलेक्शन कमिटी ने इस आधार पर उन्हें प्रोफेसर के रूप में अनुशंसित नहीं किया कि उन्हें पीजी में अध्यापन का अनुभव नहीं है। उनके अनुसार विवि एक्ट में ऐसा कहीं जिक्र नहीं है। पटना यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की नियुक्ति विवि के लिए होती है और रिक्तियों के अनुसार वे कॉलेज या पीजी विभाग में पोस्टेड होते हैं। उन्होंने राजनीतिशास्त्र विभाग के ही एक शिक्षक और एक शिक्षिका का उदाहरण दिया जिनके नाम स्क्रीनिंग कमेटी ने रिजेक्ट कर दिए थे पर बाद में सेलेक्शन कमेटी ने उनके नाम स्वीकृत कर दिये। : दो विषयों में सेलेक्शन कमेटी का कोरम ही पूरा नहीं :
एक वरीय शिक्षक के अनुसार दो विषयों में सेलेक्शन कमेटी का कोरम ही नहीं पूरा था। कमेटी में सात सदस्य होने चाहिए। पांच कोरम के लिए जरूरी हैं पर चार ही मौजूद थे। इन दोनों विषयों को मिलाकर कुल आठ शिक्षकों का प्रमोशन हुआ है।
---------------
: प्रोफेसर के रूप में प्रोन्नत :
विषय - शिक्षक
शिक्षा - डॉ. खगेंद्र कुमार
कॉमर्स - डॉ. अशोक कुमार सिंह
मनोविज्ञान - डॉ. पूनम कुमारी
मनोविज्ञान - डॉ. इफ्तिखार हुसैन
राजनीतिशास्त्र - डॉ. अरुण कुमार सिंह
पीएमआइआर - डॉ. संजय पासवान
पीएमआइआर - डॉ. शरद प्रवाल
: रीडर के रूप में प्रोन्नत :
शिक्षा - डॉ. ललित कुमार
शिक्षा - डॉ. मोनव्वर जहां
शिक्षा - डॉ. जेसी जॉर्ज
कॉमर्स - डॉ. राम प्रवेश राम
कॉमर्स - डॉ. शिव शंकर प्रसाद
राजनीतिशास्त्र - डॉ. सीमा प्रसाद
राजनीतिशास्त्र - डॉ. दीप्ति कुमारी
राजनीतिशास्त्र - डॉ. राकेश रंजन
राजनीतिशास्त्र - डॉ. पुष्पलता
राजनीतिशास्त्र - डॉ. तेनाली मीना होदो
पीएमआइआर - डॉ. गोविंद कुमार
पीएमआइआर - डॉ. कामेश्वर पंडित
पीएमआइआर - डॉ. सुनीता रॉय
भौतिकी - डॉ. सुमिता सिंह
भौतिकी - डॉ. शंकर कुमार
------------
: लेक्चरर सीनियर स्केल के रूप में प्रोन्नत :
मनोविज्ञान - डॉ. अर्चना कटियार
मनोविज्ञान - डॉ. शिव सागर प्रसाद
मनोविज्ञान - डॉ. सत्येंद्र दत्त मिश्रा
कॉमर्स - डॉ. आशिम लाल चक्रवर्ती
विधि - डॉ. वाणी भूषण
विधि - डॉ. वाईके वर्मा
विधि - डॉ. बीरेंद्र कुमार गुप्ता
विधि - डॉ. शिव शंकर सिंह
विधि - डॉ. पवन कुमार मिश्रा

विधि - डॉ. सलीम जावेद 

Recent Articles