खगड़िया। जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के नेताओं का प्रयास आखिर
में रंग लाया। 1114 सेवानिवृत्त शिक्षकों को पहली बार प्रवरन वेतनमान में
प्रोन्नति मिल गई। कमेटी के सचिव सह स्थापना डीपीओ सुरेश साहू ने इसकी
पुष्टि की है।
मालूम हो कि कमेटी के अध्यक्ष सह डीईओ डॉ. ब्रज किशोर ¨सह मंगलवार को सेवानिवृत्त होने वाले थे। 17 जनवरी की बैठक में ही प्रोन्नति कमेटी ने तय कर लिया था, कि, प्रवरन वेतनमान में प्रोन्नति दे देनी है। परंतु, अड़चन बरकरार था। मंगलवार की दोपहर बाद भी इस ओर कोई सुगबुगाहट होते नहीं देख संघ के अध्यक्ष संजय कुमार, सचिव ललन कुमार, संगठन मंत्री अविनाशचंद्र विद्यार्थी, कार्यालय मंत्री रामानंद कुमार आदि ने डीएम जय ¨सह से मिलकर सेवानिवृत्त शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय से अवगत कराया। डीएम ने तुरंत कमेटी के सदस्यों को बुलाया और सारी प्रक्रिया पूरी होने पर कमेटी ने निर्णय दे दिया। इधर, संघ के नेताओं ने डीएम समेत प्रोन्नति कमेटी के सदस्यों को इसके लिए बधाई दी है। संघ के अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि वर्षों का आंदोलन आज सफल हुआ। उन्होंने कहा कि संघ की मांग है कि अन्य कोटि में भी शिक्षकों के बचे प्रोन्नति का निष्पादन जल्द करने को लेकर डीएम खुद हस्तक्षेप करें।
मालूम हो कि कमेटी के अध्यक्ष सह डीईओ डॉ. ब्रज किशोर ¨सह मंगलवार को सेवानिवृत्त होने वाले थे। 17 जनवरी की बैठक में ही प्रोन्नति कमेटी ने तय कर लिया था, कि, प्रवरन वेतनमान में प्रोन्नति दे देनी है। परंतु, अड़चन बरकरार था। मंगलवार की दोपहर बाद भी इस ओर कोई सुगबुगाहट होते नहीं देख संघ के अध्यक्ष संजय कुमार, सचिव ललन कुमार, संगठन मंत्री अविनाशचंद्र विद्यार्थी, कार्यालय मंत्री रामानंद कुमार आदि ने डीएम जय ¨सह से मिलकर सेवानिवृत्त शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय से अवगत कराया। डीएम ने तुरंत कमेटी के सदस्यों को बुलाया और सारी प्रक्रिया पूरी होने पर कमेटी ने निर्णय दे दिया। इधर, संघ के नेताओं ने डीएम समेत प्रोन्नति कमेटी के सदस्यों को इसके लिए बधाई दी है। संघ के अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि वर्षों का आंदोलन आज सफल हुआ। उन्होंने कहा कि संघ की मांग है कि अन्य कोटि में भी शिक्षकों के बचे प्रोन्नति का निष्पादन जल्द करने को लेकर डीएम खुद हस्तक्षेप करें।