; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

मुजफ्फरपुर में खुलेगा बोर्ड का क्षेत्रीय कार्यालय

मुजफ्फरपुर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है। शनिवार को पटना से आई टीम ने स्थल निरीक्षण करने के साथ कार्यालय खोलने की हरी झंडी दे दी।
अपना भवन बनने तक बोर्ड का कार्यालय हरिसभा चौक स्थित एक मकान को लीज पर लेकर खोला जा रहा है। छात्र-छात्राओं को अब मैट्रिक-इंटर से संबंधित किसी तरह के काम के लिए पटना का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। प्रमंडल के छह जिले के बच्चों का काम इस क्षेत्रीय कार्यालय से होगा। डीईओ एसएन कंठ ने कहा कि क्षेत्रीय कार्यालय में कर्मचारियों की नियुक्ति संबंधित प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। इस कार्यालय में छह स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। मैट्रिक-इंटर के मार्क्स समेत सभी तरह की गड़बड़ियों में सुधार आदि का काम भी इसी क्षेत्रीय कार्यालय में होगा। जल्द कार्यालय में काम शुरू कराया जाएगा।

UPTET news