Random-Post

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार नाथ

पटना. बिहार माध्यमिक शिक्षक  संघ के पिछले चार साल से महासचिव रहे केदार नाथ पांडेय को सर्वसम्मति से अगले तीन वर्षों के लिए अध्यक्ष चुन लिया गया है. वहीं, निवर्तमान अध्यक्ष रहे शत्रुघ्न प्रसाद सिंह महासचिव निर्वाचित हुए हैं.
उपाध्यक्ष के रूप में  रघुवंश प्रसाद सिंह और नूतन आनंद को चुना गया है. कोषाध्यक्ष के रूप में नरमेश्वर शर्मा पन्ना, मूल्यांकन परिषद के अध्यक्ष और सचिव शाह जफर इमाम और देववंश सिंह को चुना गया है.

ज्ञात हो कि 16 अक्तूबर
को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की राज्य ईकाई के लिए प्रदेश के नौ प्रमंडलों में मतदान कराया गया था. मतदान में नौ प्रमंडलों के साढ़े दस सौ प्रतिनिधि शामिल हुए थे. तीन सालों पर माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न होता है.

शिक्षा में सुधार प्राथमिकता : अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित बिहार विधान परिषद के सदस्य केदार नाथ पांडेय ने बताया कि माध्यमिक स्तर पर शिक्षा के स्तर में सुधार उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने बताया कि स्कूलों में शिक्षा के मूलभूत सुधार के सारे उपाय किये जायेंगे.
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles