Random-Post

टीएमबीयू: सीनेट चुनाव के लिए नामांकन शुरू, 31 शिक्षकों ने भरा परचा

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के होनेवाले सीनेट चुनाव के लिए सोमवार को विवि स्थित सीनेट हॉल में विभिन्न वर्गों के लिए शिक्षक प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया. सुबह 10 से शाम पांच बजे तक परचा भरने का कार्य किया गया. सभी वर्गों को मिला कर 31 शिक्षकों ने परचा दाखिल किया.

सबसे ज्यादा अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षक प्रत्याशी बने हैं. कॉलेज स्तर पर 17 से अधिक शिक्षकों ने परचा दाखिल किया है. सीनेट चुनाव के दौरान  अंगीभूत कॉलेजों के बीच कड़ा मुकाबला होने की बात सामने आ रही है. इसके अलावा पीजी स्तर पर सात व संबद्ध कॉलेज स्तर पर 06 शिक्षक उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया है. सीनेट चुनाव 19 नवंबर को होना है. परचा दाखिल करने के लिए सुबह से ही विवि परिसर में शिक्षकों का भीड़ जुटने लगी थी. प्रत्याशी अपने प्रस्तावक के साथ सीनेट हॉल पहुंच कर परचा दाखिल कर रहे थे.

डीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह ने बताया कि परचा की स्कूटनी मंगलवार से शुरू होगी. 19 अक्तूबर  को प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा. 21 अक्तूबर नाम वापस लेने की  तिथि  है. जबकि 24 अक्तूबर प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया  जाना है. पीजी स्तर पर 101 वोटर, सभी अंगीभूत कॉलेजों के 519 व संबद्ध कॉलेजों के 158 वोटर की सूची बनायी गयी है.

लग्जरी कार से पहुंच रहे थे प्रत्याशी : सीनेट चुनाव के किस्मत आजमाने के लिए शिक्षक प्रत्याशी बड़ी-बड़ी लग्जरी गाड़ी से विवि पहुंचे थे. विवि परिसर में चारों ओर गाड़ी का भरमार था. शिक्षक अपने वोटर को लुभाने के गाड़ी में बैठा कर बातचीत कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर विवि कैंटीन में मिठाई का दौर चलता रहा. चाय पर चाय की चुस्की ली जा रही थी. यह सिलसिला परचा भरने तक चलता रहा.

सर ध्यान रखियेगा, चुनाव लड़ रहे
सर ध्यान रखियेगा, सीनेट चुनाव में खड़े हैं. ऐसी ही कुछ नजारा सोमवार को सीनेट हॉल में दिखा. परचा भरने आये शिक्षक प्रत्याशी शिक्षकों से संपर्क साध रहे थे. पुराने दिनों की बात करते. फिर हालचाल पूछते. सीनेट चुनाव लड़ने की बात कह कर जीत पक्का के लिए मदद करने की बात करते. कुछ शिक्षक परचा भरने के दौरान शिक्षकों की टोली के साथ चल रहे थे. कुछ शिक्षक सीनेट हाल में ही चुनाव में जीत के लिए शिक्षकों के साथ रणनीति बनाने में जुटे थे.
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles