भागलपुर. प्रारंभिक स्कूलों में भवन निर्माण नहीं कराने और दी गयी राशि वापस नहीं करने को लेकर आठ प्रधानाध्यापकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शिक्षा विभाग अब राशि वापस नहीं करनेवाले 162 अन्य प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है.
मामला वित्तीय वर्ष 2006–07 से वित्तीय वर्ष 2014–15 तक के अतिरिक्त वर्ग कक्ष, प्रधानाध्यापक कक्ष, नया विद्यालय भवन का निर्माण कार्य अपूर्ण रखने, राशि निकाल कर गबन कर लेने, जिला कार्यालय को राशि वापस नहीं करने से संबंधित है.
प्रारंभिक शिक्षा के डीपीओ नसीम अहमद ने बताया कि दोषी प्रधानाध्यापक या पूर्व प्रधानाध्यापक को 15 दिनों के अंदर लंबित योजनाओं को पूरा करने या राशि वापसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिया गया है, अन्यथा अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. 162 स्कूलों के प्रधानों पर आरोप है कि वे पांच करोड़ से भी अधिक राशि से भवन निर्माण नहीं कराया और राशि का गबन कर लिया.
बता दें कि पीरपैंती में मवि परशुरामपुर व प्रावि टोपरा, जगदीशपुर में मवि भरोखर व प्रावि धावा, बिहपुर के प्रावि बीएमसी मकतब चकप्यारे, गोपालपुर के प्रावि बोचाय दियारा और कहलगांव के मवि प्रशस्तडीह के प्रधानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है. इनमें मवि सवैया व प्रावि टोपरा के प्रधानों ने एफ
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
मामला वित्तीय वर्ष 2006–07 से वित्तीय वर्ष 2014–15 तक के अतिरिक्त वर्ग कक्ष, प्रधानाध्यापक कक्ष, नया विद्यालय भवन का निर्माण कार्य अपूर्ण रखने, राशि निकाल कर गबन कर लेने, जिला कार्यालय को राशि वापस नहीं करने से संबंधित है.
प्रारंभिक शिक्षा के डीपीओ नसीम अहमद ने बताया कि दोषी प्रधानाध्यापक या पूर्व प्रधानाध्यापक को 15 दिनों के अंदर लंबित योजनाओं को पूरा करने या राशि वापसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिया गया है, अन्यथा अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. 162 स्कूलों के प्रधानों पर आरोप है कि वे पांच करोड़ से भी अधिक राशि से भवन निर्माण नहीं कराया और राशि का गबन कर लिया.
बता दें कि पीरपैंती में मवि परशुरामपुर व प्रावि टोपरा, जगदीशपुर में मवि भरोखर व प्रावि धावा, बिहपुर के प्रावि बीएमसी मकतब चकप्यारे, गोपालपुर के प्रावि बोचाय दियारा और कहलगांव के मवि प्रशस्तडीह के प्रधानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है. इनमें मवि सवैया व प्रावि टोपरा के प्रधानों ने एफ
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC