Random-Post

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में पांच तक बन सकेंगे वोटर

भागलपुर। निर्वाचन आयोग ने बिहार विधान परिषद के कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। अगले वर्ष अप्रैल-मई में होने वाले मतदान के लिए मतदाता सूची तैयार करने का काम प्रारंभ हो गया है। पांच नवंबर तक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए फार्म (आवेदन ) स्वीकार किए जाएंगे।
चुनाव के लिए तैयार हो रही मतदाता सूची में अब तक आवेदन जमा नहीं हुए हैं। 23 नवंबर को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन होगा। इसके बाद मतदाताओं से दावा-आपत्तियां ली जाएंगी। अभी जिनके नाम छूट गए हैं या नाम में त्रुटि रह गई है उन्हें संशोधन का मौका दिया जाएगा। जिले के 16 प्रखंडों सहित नगर निगम क्षेत्र में फार्म जमा करने के लिए केंद्र बनाए गए हैं। फार्म व्यक्तिगत व संस्थागत भी जमा हो सकते हैं।
उप निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि नगर निगम सहित सभी प्रखंडों में फार्म स्वीकार करने के लिए पदाभिहित पदाधिकारी नामित हैं। सभी पदाधिकारियों को फार्म दे दिया गया है।

मालूम हो कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद में अभी डॉ. संजीव कुमार सिंह सदस्य हैं। डॉ. सिंह 2011 के चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार थे। वहीं अब वे जदयू के विधान पार्षद हैं। भाजपा के भी आधा दर्जन दावेदार प्रत्याशी बनने को इच्छुक हैं। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 14 जिलों का प्रतिनिधित्व होता है। इसमें मतदाता वही हो सकते हैं जिनका बीते छह वर्ष में कम से कम तीन वर्ष शैक्षणिक अनुभव रहा है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles