सर्वर डाउन रहने के कारण बुधवार को जेईई मेन का रिजल्ट जानने के लिए बच्चों को देर तक इंतजार करना पड़ा। देर शाम निकले मेन के नतीजे को लेकर वेबसाइट पर भी ट्रैफिक बढ़ गया। अपना रिजल्ट जानने के लिए बच्चे घंटों तक बेचैन रहे। शहर के विभिन्न साइबर कैफे, लैपटॉप, मोबाइल पर बच्चे रिजल्ट ढूंढ़ते रहे। कोंचिंग इंस्टीच्यूट में भी बच्चों की भीड़ लगी रही।
शहर के दर्जनों बच्चों ने जेईई मेंस में सफलता का परचम लहराया है। हालांकि, अधिकांश इंस्टीच्यूट में सफलता पाने वाले बच्चों की शत-प्रतिशत संख्या देर रात तक पता नहीं चल पाई। ओमेगा स्टडी सेंटर के 86 से अधिक बच्चे सफल हुए हैं। इंस्टीच्यूट के प्रभात रंजन और प्रशांत कुंदन ने बताया कि इसमें सफल होने वाले बच्चे ही एडवांस की परीक्षा में शामिल होंगे। हमारे यहां से परिमल ने टॉप किया है। उसे 360 में 217 अंक मिले हैं।
अर्थ कोचिंग इंस्टीच्यूट के पंकज कपाडिया ने बताया कि हमारे यहां से 107 बच्चे सफल हुए हैं। सक्सेस जोन के 87 बच्चे सफल हुए हैं। एक्यूट एकेडमी के संजय चौधरी ने बताया कि हमारे यहां से 17 बच्चे सफल हुए हैं। कैटेलाइजर इंस्टीच्यूट के 12 में आठ छात्रों ने मेंस में सफलता पाई है।
एम्बीशन के 112 छात्रों ने पायी सफलता: एम्बीशन स्कूल ऑफ कंपीटिटिव एजुकेशन में जेईई मेन की परीक्षा में 14 छात्रों ने 200 से अधिक अंक हासिल किये। इनमें प्रकाश कुमार, आदित्य कुमार, हर्ष कुमार, आर्यन कुमार, रविशंकर कुमार, अभिजीत मिश्रा, सूरज कुमार, नैन्सी नयन, मोनालिसा, बाबुल प्रिया, रवि कुमार, मनीष कुमार, मो. अबसर, मो. सलीम अख्तर शामिल हैं। प्रबंध निदेशक अमिय ने कहा कि हमारे यहां से 112 छात्र-छात्राएं जेईई मेंस में सफल हुए हैं। छात्रों के परिश्रम, शिक्षकों का मार्गदर्शन, स्टडी मैटेरियल व उच्च गुणवत्ता वाले प्रश्न, ऑल इंडिया टेस्ट सीरिज का फायदा हुआ है। इससे छात्रों को अच्छा रैंक पाने में मदद मिली है। कोटा, पटना, वाराणसी के शिक्षक छात्रों का मार्गदर्शन करते हैं।
12वीं बोर्ड के अंक पर मिला 40 प्रतिशत वेटेज: आईआईटीयन प्रभात रंजन ने बताया कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा और इस परीक्षा में मिले अंकों को मिलाकर जेईई मेन का रिजल्ट निकाला गया है। 12वीं बोर्ड के अंक पर 40 प्रतिशत और इस परीक्षा के अंकों पर 60 प्रतिशत मिला है। इसके आधार पर बच्चे एनआईटी में दाखिला पा सकते हैं।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC