Random-Post

यूटीआइ स्कीम में कटौती हुए शिक्षकों की सूची कराए उपलब्ध

मोतिहारी । शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों के यूटीआई रिटायरमेंट बेनिफिट पेंशन फंड स्कीम के तहत कटौती की गई शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है। इस बाबत डीइओ कुमार सहजानंद ने यूटीआई के शाखा प्रबंधक को पत्र लिखा है।
उन्होंने कहा कि पेंशन स्कीम से आच्छादित होने के लिए 11 हजार शिक्षकों द्वारा आवेदन दिया गया, लेकिन फरवरी 2016 तक 5300 शिक्षकों की ही कटौती शुरू हो पाई है। डीइओ ने कहा कि प्राप्त आवेदनों के आधार पर अविलंब शत-प्रतिशत नियोजित शिक्षकों का यूटीआई रिटायरमेंट बेनिफिट पेंशन फंड स्कीम के अन्तर्गत कटौती शुरू करने की दिशा में कार्रवाई की जाए। साथ ही जिन शिक्षकों की कटौती प्रारंभ हो चुकी है उसकी सूची विद्यालयवार डीइओ कार्यालय को एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराई जाए। वहीं, डीइओ ने नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों के बकाया वेतनवृद्धि का एरियर के रूप में भुगतान के लिए डीपीओ स्थापना को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि नियमित भुगतान के बाद ही किसी भी प्रकार के बकाया वेतनवृद्धि का भुगतान देय होगा। कहा कि विभिन्न श्रोतों से जानकारी मिल रही है कि आपके द्वारा बकाये वेतनवृद्धि के भुगतान करने में काफी अनियमितता बरती गई है। यह कृत्य वित्तीय अनुशासन के विरुद्ध है व उच्चाधिकारी के आदेश का भी परिचायक है। इसको लेकर साक्ष्य आधारित स्पष्टीकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
नवनीत बने पहाड़पुर के प्रखंड साधनसेवी
पहाड़पुर के प्रखंड साधनसेव के रूप में नवनीत कुमार की प्रतिनियुक्ति की है। इसका आदेश डीइओ ने जारी करते हुए डीइओ पहाड़पुर को सूचना भेजी है।
डीपीई प्रशिक्षण प्राप्त नियोजित शिक्षकों का होगा संवर्धन प्रशिक्षण

शिक्षा विभाग ने डीपीई प्रशिक्षण प्राप्त नियोजित शिक्षकों का संवर्धन प्रशिक्षण होगा। इसके लिए डीइओ ने सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा डीपीई प्रशिक्षण प्रज्ञपत ¨कतु सम्व‌र्द्धन प्रशिक्षण से वंचित शिक्षकों को प्रशिक्षण प्राप्त कराने की लगातार मांग की जा रही है। डीईओ ने कहा कि डीपीई प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके वैसे शिक्षकों के सम्व‌र्द्धन प्रशिक्षण प्राप्त कराने की व्यवस्था अविलंब प्रारंभ की जाए।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles