Random-Post

समान काम समान वेतन : विभिन्न जिला से 13 लोगों को इसमें पेटिशनर् बनाया गया है

माननीय उच्च न्यायालय के समान काम समान वेतन संबंधी फैसले आने के बाद परिवर्तनकारी संघ द्वारा दायर केस 1290/2013 पर सबकी निगाहें टिक गयी थी और हम सब दुआ कर रहे हैं कि जल्द से जल्द हमारा केस मुकाम तक पहुंचे ।
वरीय अधिवक्ताओं से विमर्श से इस बात का निर्णय लिया गया कि जिस समय यह केस दायर हुआ उस समय हम नियत वेतन पा रहे थे और हमारे नियोजन में वेतनमान शब्द नही जुड़ पाया था अतः उस समय का केस तात्कालीन परिस्थितियों को देखकर दायर किया गया था ।
माननीय उच्च न्यायालय में परिवर्तनकारी संघ द्वारा नवम्बर 2016 में CWJC 19301/2016 दायर किया गया जिसके अधिवक्ता भोपाल हाइकोर्ट के रिटायर्ड जज विष्णुदेव नारायण हैं ।
और विभिन्न जिला से 13 लोगों को इसमें पेटिशनर् बनाया गया है ।
1 बंशीधर ब्रजवाशी
2 समरेंद्र बहादुर
3 नीलमणि शाही
4 अशोक कुमार चौधरी (मोतिहारी )
5 शालिग्राम दुबे (बक्सर)
6 मनोज कुमार( हाजीपुर)
7 इंतेखाब राजा (दरभंगा)
8 अभिषेक कुमार भारतीय (समस्तीपुर )
9 पवन कुमार (सीतामढ़ी)
और अन्य लोग
10 विनय प्रभाकर (नवादा )
11 रौशन कुमार नालंदा
12 विजय कुमार सिंह औरंगाबाद
13 रणजीत कुमार शेखपुरा
यह केस अब उपेन्द्र राय जी के केस के साथ टैग किया गया है जिसके सुनवाई की जल्द उम्मीद बन रही है ।
इस केस के उपेन्द्र राय जी के साथ टैग होने का फायदा यह है कि इसमें सारी नयी बातें शामिल हैं जिससे हमारा पक्ष और मजबूत होगा ।
धन्यवाद
सोशल मीडिया से बस नैतिक समर्थन चाहिए दरसअल यह पिछले साल नवंबर में दायर किया गया और मेंशन होने तक हमने इसका सार्वजनिक रूप से उल्लेख करना मुनासिब नहीं समझा ।
मैं परिवर्तनकारी संघ का सदस्य नहीं हूँ फिर भी मुझे इस केस में संघ द्वारा मौक़ा मिला इसके लिए आभार व्यक्त करता हूँ और मैं हर सुनवाई में मौजूद रहूंगा और डिटेल आप तक पहुंचाने की कोशिश करूंगा ।
चौपाल के सदस्य के तौर पर मैं चाहूँगा कि कोर्ट से इत्तर हम सबका पक्ष पटना में एक जोरदार आंदोलन से भी रखा जाय और हर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोर्चा संभाले क्योंकि सब हमारे लिए आदरणीय हैं ।
धन्यवाद
ऐतिहासिक होगा नियोजित शिक्षकों का महासम्मेलन

पे कमीशन : नियोजित शिक्षकों को नीतीश सरकार नहीं मानती है अपना कर्मचारी

3 लाख 11 हजार नियोजित शिक्षक नहीं हैं बिहार सरकार के कर्मचारी

टीईटी व एसटीइटी शिक्षक संघ ने बनाई रणनीति

जल्द लागू होगी नियोजित शिक्षकों की सेवाशर्त, प्रधानाध्यापक में मिलेगी प्रोन्नति

राज्य के 3.23 लाख नियोजित शिक्षकों को सातवां वेतन कमेटी की अनुशंसा का लाभ नहीं मिलेगा

नियोजित शिक्षकों को नहीं मिलेगा 7 वां वेतन का लाभ

एरियर के कारण कट रहे इनकम टैक्स को बचाएं : फॉर्म 10 E भरकर : क्यों औ

Recent Articles